महाकुंभ से पहले रामगंगा से जुड़ी सहायक नदियों को जल प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति
Bareily News - - 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए बरेली नगर निगम तैयार
प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारी नगर निगम बरेली ने शुरू कर दी है। रामगंगा से जुड़ी सहायक नदियों को जल प्रदूषण से मुक्ति दिलाने की कवायद शुरू की है। शहर से निकलकर नदियों में मिलने वाले नालों के पानी को जैविक तकनीक से साफ करने पर काम शुरू हो गया है। नगर निगम ने बॉयो रेमेडिएशन विधि के इस्तेमाल को आधार बनाकर प्लानिंग की है। इससे रामगंगा नदी का पानी प्रदूषित नहीं होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन पर रामगंगा नदी से जुड़ी शहर की सहायक नदियों में बॉयो रेमेडिएशन विधि से नालों का पानी साफ किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में छोटे बड़े नालों की संख्या 236 है। इन नालों का पानी किला नदी और नकटिया नदी में गिरता है। बाद में ये छोटी नदियां रामगंगा में समा जाती हैं। रामगंगा नदी के पानी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए नगर निगम ने बायो रेमेडिएशन तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।