ईद के त्यौहार पर प्रधानों ने कराई गांवों में सफाई
गांव रास मोहनपुर में प्रधान रुक्सीन ने गांव में तैनात दो सफाई कर्मचारियों के साथ दो अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाकर गांव की चोक नालियों एव गांव की गलियों...
गांव रास मोहनपुर में प्रधान रुक्सीन ने गांव में तैनात दो सफाई कर्मचारियों के साथ दो अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाकर गांव की चोक नालियों एव गांव की गलियों में सफाई कराकर सैनेटाईजर का छिड़काव कराया।बसई प्रधान सतीश गंगवार ने आज गांव में 15 अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाकर सफाई अभियान शुरू किया। सतीश गंगवार ने बताया दुनियां में फैली महामारी को देखते हुए गांव में सफाई अभियान का काम शुरू किया गया है सबसे पहले गांव को स्वच्छ रखना पहली प्राथमिकता है । सहोडा के नव निर्वाचित प्रधान हरकिशन सागर ने बताया रतनपुरा और सहोड़ा दोनो गांवो में 10 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई की शुरुआत कराई है जिसमे रतनपुरा में केवल मुस्लिम समुदाय के लोग रहते है कल ईद के त्योहार के मद्देनजर सफाई देखकर बहुत खुश है। दोनो गांवो में सफाई कराकर सैनेटाइजर का छिड़काव कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।