Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPower Theft Cases Filed as Utility Cuts Connections for Non-Payment

कनेक्शन कटने के बाद बिजली का उपयोग करने पर मुकदमा दर्ज

Bareily News - बिजली निगम ने बकाया राशि न जमा करने पर कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। जांच के दौरान कई उपभोक्ता चोरी से बिजली का उपयोग करते पाए गए। विभाग ने इनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 10 March 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
कनेक्शन कटने के बाद बिजली का उपयोग करने पर मुकदमा दर्ज

बिल की बकाया राशि जमा न करने पर बिजली निगम ने गत दिनों बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए थे। कटे कनेक्शनों की रविवार को जांच करने पर कई उपभोक्ता बिजली का उपयोग करते मिले। विभाग ने इनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। बिजली निगम की टीम ने गांव अगरास, खिरका और लोहार नगला में कटे कनेक्शनों की जांच की। जांच में चोरी से लाइट जला रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। बड़े बकाएदारों के कनेक्शन उतार लिए गये। अगरास के यसीन, अवरारी, खिरका गांव के ब्रजमोहन, नत्थूलाल, जगदेई, लोहारनगला के रेहान बेगम, आबिद हुसैन, असगर, बन्ने, फरीदन, नफीसा, शकीला, रहीशन, हरवती, मुन्नी, बिहारीलाल, शकील, राजकुमारी, ममता रानी व कुमकुम आदि बकाया राशि जमा किए बिना केबल खंभे से जोड़कर बिजली का उपयोग करते मिले। विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टीम ने बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे। टीम में अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह, अवर अभियंता रमेश चंद्र गौतम, प्रवीन शर्मा, श्यामसुंदर, संजय, सोनू शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।