ट्रांसफार्मर खराब होने से रात भर गायब रही बिजली
Bareily News - बरेली में विद्युत आपूर्ति के मुद्दे लगातार बने हुए हैं। हाल ही में एक ट्रांसफार्मर में खराबी आई, जिससे रात भर बिजली कट गई। शहर में 17 विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने की योजना है, जिससे बिजली की...

तमाम प्रयासों के बाद भी शहर की विद्युत आपूर्ति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। महानगर सबस्टेशन पर शुक्रवार की रात 12 बजे एक ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई। इसके चलते क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। रात 12 से सुबह चार बजे तक पूरे एरिया की लाइट गायब रही। सुबह चार बजे के बाद मोबाइल ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। शनिवार को सुभाष नगर उपकेंद्र के फीडर बीडीए प्रथम, बीडीए द्वितीय का शटडाउन लेकर सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक शटडाउन लेकर कार्य किया गया। बीडीए द्वितीय फीडर पर 11 केवी एक्सएलपीई केबल डालने का काम हुआ। इसके कारण बीडीए कॉलोनी, अनुपमनगर, गंगानगर, सर्वोदय नगर, विश्वनाथ पूरम ,पटेल विहार, रामचंद्र पुरम क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। वहीं सुबह 10 से 12 बजे तक शटडाउन लेकर 33 केवी लाइन पर मेंटेनेंस कार्य के कारण बीडीए प्रथम, द्वितीय, बदायूं रोड, नेकपुर, रैन बसेरा, तिलक कॉलोनी, पराग फैक्ट्री एरिया की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शुक्रवार की रात लोकल फाल्ट के चलते किला सबस्टेशन के रेती चौराहा, बाकरगंज, हुसैन बाग, गढ़ी चौकी, दुर्गानगर सबस्टेशन के अशोक सम्राट गली और अन्य इलाकों में भी बिजली का संकट बना रहा। शनिवार को चौपुला टेलीफोन एक्सचेंज के पास बिजली कटौती हुई। मलूकपुर सुनारो वाली गली की बिजली गुल रही। सत्तीपुर फीडर पर शनिवार सुबह 9:45 से दोपहर तीन बजे तक शटडाउन लेकर कार्य किया गया। इसके चलते पूरे एरिया में बिजली गुल रही।
-----
ट्रांसफार्मरों को ओवरहीट से बचाने को लगेंगे कूलर
बरेली। भीषण गर्मी में ओवरलोड के कारण कई बार ट्रांसफार्मर को बंद करना पड़ता हैं, तो कहीं जंफर कटने से केबल टूटकर गिर जाती है। बरेली में अभी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। मई व जून में तापमान 45 डिग्री से अधिक हो सकता है। ऐसे में ट्रांसफार्मर को ओवरहीट होने से बचाने के लिए कूलर लगाने के निर्देश मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने एसडीओ, जेई को दिए हैं। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
------
17 विद्युत उपकेंद्रों की होगी क्षमतावृद्धि
बरेली। जिले के तीन लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को बिजली किल्लत से राहत दिलाने के लिए 17 विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि कराई जाएगी। इसमें 1588 लाख का बजट खर्च होगा। नगरीय क्षेत्र के 33 केवी व 11 केवी वर्टिकल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के चारों डिवीजन ने अपने-अपने बिजली घरों की क्षमता वृद्धि के लिए वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्य अभियंता कार्यालय को भेजा था। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि मुख्यालय भेजे गए बिजनेस प्लान में जिले में कुल 1541 कार्य 12536.76 लाख रुपये से किए जाने प्रस्तावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।