Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीPower Shutdown in Bareilly for RDS Scheme Cable Replacement

आरडीएसएस योजना से जर्जर तारों को बदलने का हुआ काम

बरेली में आरडीएसएस योजना के तहत रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में बाधा आई। प्रेमनगर से राम जानकी मंदिर तक एबीसी केबल को बदला गया और कई अन्य फीडर्स पर कार्य किया गया। इस दौरान आठ घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 25 Nov 2024 04:50 PM
share Share

बरेली। आरडीएसएस योजना के तहत रविवार को शटडाउन लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में फीडवार कार्य किया गया। प्रेमनगर से राम जानकी मंदिर तक जर्जर हो चुकी एबीसी केबल को बदला गया। डेलापीर सबस्टेशन के स्टेडियम रोड, शिव मंदिर, एमकेखान, डीटीआर फीडर समेत प्रेम नगर से रामजानकी मंदिर तक आरडीएसएस योजना के तहत एबीसी केबल डालने का कार्य किया गया। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक शटडाउन लेकर कार्य किया गया। इसी प्रकार महानगर उपकेंद्र के आकांक्षा इंक्लेव फीडर, बीडीए कॉलोनी फीडर के ट्रांसफार्मर का कंडक्टर बदलने का कार्य सुबह नौ से शाम पांच बजे तक किया गया। हरुनगला उपकेन्द्र के बाईपास फीडर पर क्षतिग्रस्त व जर्जर पोल को बदलने का कार्य सुबह नौ से शाम पांच बजे तक किया गया। इसके चलते तुलसी नगर, शक्तिनगर, सुरेश शर्मा नगर, पीलीभीत बाईपास रोड, पशुपति विहार,आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रही। रविवार को आठ घंटे बिजली कटौती होने से लोगों ने नाराजगी भी जताई। उपभोक्ताओं को कहना था कि दो से तीन घंटे ही कटौती करके कार्य किए जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें