इन क्षेत्रों में 10 घंटे नहीं आएगी बिजली
Bareily News - जगतपुर विद्युत उपकेंद्र पर 33 केवी और 10 एमवीए ट्रांसफार्मर के अनुरक्षण कार्य के कारण सोमवार को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि यह कार्य सुबह 10 से शाम 8 बजे...
जगतपुर विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी व 10 एमवीए पावर परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) पर अनुरक्षण कार्य सोमवार को सुबह 10 से शाम आठ बजे तक होगा। अधिशासी अभियंता गौरव शुक्ला ने बताया कि इस कारण पीलीभीत बाईपास रोड, सतीपुर, नवादा शेखान, पंचशील नगर, आजाद नगर, जगतपुर, बुखारपुर, एजाज नगर गौटिया, चकचुंगी, आकाशपुरम, पशुपति नगर, रोहिलीटोला आदि क्षेत्रों की आपूर्ति आंशिक या पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। वहीं अधिशासी अभियंता सुरेंद्र गौतम ने भी बताया कि डीडीपुरम उपकेंद्र पर टेस्टिंग कार्य सोमवार को पूर्वाह्न 11 से दोपहर तीन बजे तक होना प्रस्तावित है। ऐसे में यहां के सभी पोषकों की विद्युत आपूर्ति आंशिक या पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। इधर, एसडीओ अभिषेक कपासिया ने बताया कि मढ़ीनाथ उपकेंद्र के शांतिविहार फीडर पर सोमवार दोपहर 12 से दोपहर दो बजे तक अनुरक्षण कार्य होना है। ऐसे में इस दौरान विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।