Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीPower Cuts Continue Despite UP Power Corporation Chairman s Strictness

बिना पूर्व जानकारी लिया शटडाउन, इन्वर्टर दे गए जवाब

यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल की सख्ती के बावजूद बिजली निगम के अधिकारियों पर इसका असर नहीं हो रहा है। सोमवार को कई मोहल्लों में बिना सूचना के बिजली कट गई, जिससे लोगों के इन्वर्टर भी काम नहीं कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 21 Oct 2024 09:56 PM
share Share

यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ.आशीष गोयल की सख्ती के बाद भी उसका असर बिजली निगम के अधिकारियों पर नहीं हो रहा है। सोमवार को शहर के कई मोहल्लों में बिना पूर्व जानकारी के कई घंटे बिजली गुल रही। अनुरक्षण कार्य के नाम पर एक साथ पांच से आठ घंटे तक बिजली कटौती होने से लोगों के इन्वर्टर तक जवाब दे जा रहे हैं। सोमवार को शहर से लेकर देहात तक में ट्रिपिंग होने से भी बिजली का आना-जाना लगा रहा। महानगर उपकेंद्र के मुंशीनगर, परवाना नगर, आकांक्षा एन्क्लेव, एलआईसी कॉलोनी, छोटी विहार, रामायण वाटिका, आकांक्षा होम्स समेत अन्य मोहल्लों में सोमवार को पूर्वाह्न 11 से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक बिजली गुल रही है। यहां लोगों के इन्वर्टर भी जवाब दे गए। बिजली न आने से लोगों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा। इसी प्रकार किला, सीबीगंज, शाहदाना, सिविल लाइंस, इज्जत नगर, हरुनगला समेत डीडीपुरम, राजेंद्र नगर विद्युत उपकेंद्रों के अधिकांश फीडरों में ट्रिपिंग व लोकल फॉल्ट के चलते बिजली कटौती हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें