Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीPostmaster Absence Causes Frustration at Senthal Post Office

सेंथल पोस्ट आफिस में तीन दिनों से नहीं हो रहा लेन देन

सेंथल पोस्ट आफिस में चार दिनों से नहीं हो रहा लेन देन सेंथल पोस्ट आफिस में चार दिनों से नहीं हो रहा लेन देन सेंथल पोस्ट आफिस में चार दिनों से नहीं हो

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 7 Nov 2024 02:01 AM
share Share

नवाबगंज, संवाददाता।

सेंथल पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर न होने से चार दिनों से लेने-देन नहीं हुआ है। ऐसे में लोग परेशान होकर वापस लौट है। जिससे लोगों में गुस्सा है।

कस्बा सेंथल के पोस्ट आफिस में डाक सहायक मनोज शर्मा तैनात हैं। पोस्टमास्टर अजय गंगवार छुट्टी पर चल रहे हैं। उनके छुट्टी पर जाने के बाद पोस्ट आफिस में दूसरे पोस्टमास्टर को तैनात नहीं किया गया है। जिससे पिछले चार दिनों से पोस्ट आफिस में लेन-देन नहीं हो रहा है। पोस्ट आफिस में रुपए निकालने और रुपए जमा करने के लिए आने वाले लोगों को वापस होना पड़ रहा है। जिससे लोगों में भारी गुस्सा है। कस्बे के वसीम अहमद, जौहर अब्बास आदि ने पोस्टमास्टर की तैनाती की मांग की है। डाक सहायक मोज शर्मा ने बताया कि पोस्ट आफिस में डाक का कार्य चल रहा है। पोस्ट मास्टर न होने से लेनदेन का कार्य नहीं हो पा रहा है।

एक माह बाद भी पोस्ट मास्टर ने नहीं किया ज्वाइन

एक माह पूर्व बरेली के इज्जतनगर पोस्ट ऑफिस में तैनात अमित कुमार का सेंथल पोस्ट आफिस में स्थानान्तरण किया गया है। लेकिन अब तक उन्होंने ज्वाइन ही नहीं किया है।

एक सप्ताह पूर्व पोस्ट ऑफिस में हुई थी चोरी

28 अक्तूबर की रात चोरों ने सेंथल के पोस्ट ऑफिस के ताले तोड़कर 38 हजार रुपए की नगदी पार कर दी थी। लेकिन अगले ही दिन पोस्ट आफिस साफ सफाई के दौरान यह नगदी वहां पड़ी हुई मिल गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें