Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice Suspects Local Boy in Rape and Murder of Young Girl

मोहल्ले का लड़का संदिग्ध, घर से फरार

Bareily News - पुलिस को बच्ची से रेप और हत्या के मामले में मोहल्ले के एक लड़के पर शक है। उसकी तलाश में दबिश दी गई लेकिन वह फरार हो गया। बच्ची के माता-पिता काम पर जाते थे, जिससे वह अकेली रहती थी। पुलिस ने तीन टीमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 16 March 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
मोहल्ले का लड़का संदिग्ध, घर से फरार

बच्ची से रेप और हत्या के मामले में पुलिस को करीबी पर ही शक है। मोहल्ले के ही एक लड़के पर पुलिस का संदेह है। उसकी तलाश में दबिश दी गई लेकिन वह फरार मिला। एसएसपी ने पूरे मामले के खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस समेत तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस की अब तक जांच में सामने आया कि बच्ची की मां और पिता रोजाना काम पर चले जाते थे। बच्ची पढ़ती नहीं थी, जिसके चलते वह घर में अकेली रह जाती थी। इसी दौरान मोहल्ले के एक सजातीय लड़के से उसकी नजदीकी हो गई। मां-बाप को यह बात पता चली तो बच्ची की कम उम्र का हवाला देकर उन्होंने लड़के के घर शिकायत की, जिस पर करीब 15 दिन पूर्व दोनों पक्षों में झगड़ा भी हुआ था। बच्ची की हत्या होने के बाद पुलिस ने इस लड़के के घर दबिश दी लेकिन वह फरार मिला। पुलिस उसके परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। अनुराग आर्य, एसएसपी ने बताया बच्ची के माता-पिता शव लेकर अपने गांव चले गए हैं। रिपोर्ट दर्ज करने के लिए उन्हें बुलाया गया है। बच्ची के शरीर पर संघर्ष का कोई चिह्न नहीं है इसलिए करीबी ही शक के घेरे में हैं। कुछ सबूत भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पूरे मामले के खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस समेत तीन टीमें लगाई गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें