Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice Inspect Rail Tracks to Prevent Train Accidents in Aonla

ट्रेन हादसे रोकने को पटरियों की चेकिंग

Bareily News - आंवला। कुछ समय से देश भर में ट्रेन की पटरियों पर पत्थर, लोहे के गुटके या पोल आदि लगाकर ट्रेन हादसों कसे अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे हादसों को रोकने के ल

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 18 Jan 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on

आंवला। कुछ समय से देश भर में ट्रेन की पटरियों पर पत्थर, लोहे के गुटके या पोल आदि लगाकर ट्रेन हादसों कसे अंजाम दिया रहा है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए आंवला पुलिस ने पटरियों की चेकिंग की। सीओ नितिन कुमार, ट्रेनी सीओ अजय कुमार के साथ पुलिस फोर्स को लेकर आंवला रेलवे की लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने पटरियों पर घूमकर देखा कि कहीं कोई ऐसी स्थिति तो नहीं है, जिससे ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हों। उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण और चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। हमारा उद्देश्य है रेलवे को सुरक्षित व यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाना है। अराजक तत्व ट्रेनों को पलटाने की साजिश रचते हैं और ट्रेन के ट्रैक पर सिलेंडर, लकड़ी के टुकड़े, लोहे के पाइप या पोल रख देते हैं। इसको देखते हुए सर्तकता बरती जा रही है। इस दौरान कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह, एसआई नितेश कुमार, बिहारी लाल, रहमत अली, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें