कोरोना संक्रमित खोज रहे पुलिस के मुखबिर

कोरोना टेस्ट के दौरान दिये जाने वाले कई मोबाइल नंबर निकल रहे हैं गलतअब पुलिस के मुखबिरों को आरोपी व अपराधी के साथ ही नहीं कोरोना के मरीज ढूंढना पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 14 April 2021 07:10 PM
share Share

कोरोना टेस्ट के दौरान दिये जाने वाले कई मोबाइल नंबर निकल रहे हैं गलत

कोरोना संक्रमितों के आसपास के इलाके को सील करने के लिए कहा गया

बरेली। हिन्दुस्तान संवाद

अब पुलिस के मुखबिरों को आरोपी व अपराधी के साथ ही नहीं कोरोना के मरीज ढूंढना पड़ रहे हैं। कोरोना टेस्ट से पहले भरे जाने वाले फार्म पर कई लोग मोबाइल नंबर गलत लिखकर चले जाते है। इस कारण उन लोगों से बातचीत नहीं हो पाती है और पुलिस को भी कंटेनमेंट जोन बनाने में परेशानी उठानी पड़ रही है।

दरअसल, शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आस पास को सील करने के लिये कहा गया है। जिसके बाद पुलिस को अब सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस को आलाधिकारियों की ओर से आदेश आते है और एक लिस्ट मिल जाती है। इसके बाद उस पर दिये नंबरों पर फोन किया जाता है तो वह किसी और का होता है। वहीं कई नंबर तो शहर के बाहर के भी निकल रहे है। जिसकी वजह से पुलिस कंटेनमेंट जोन नहीं बना पा रही है। इसलिये अब पुलिस अपने मुखबिरों से कोरोना के मरीजों को ढूंढने के लिये कह रही है। जिसके लिये पुलिस भी एहतियात करने के लिये बोल रही है।

- फोर्स की भी कमी के कारण पुलिस परेशान

पुलिस फोर्स की भी कमी के कारण परेशान है और कंटेनमेंट जोन पर तैनात करने के लिये अभी एक होमगार्ड भी उपलब्ध नहीं है। दरअसल पंचायती चुनावों के कारण 16 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चुनावों में लगी है। जिसमें बरेली पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी के जवान के अलावा बाहर से आई फोर्स भी शामिल है।

- अभी तक नौ कंटेनमेंट जोन बने हैं शहर में

अभी तक शहर में नौ कंटेनमेंट जोन बने हैं, जिसमें बारादरी के रोहिलखंड चौकी क्षेत्र में रहने वाले चार इलाके, व मॉडल टाउन समेत कोतवाली में तीन व प्रेमनगर का एक इलाका अभी तक कंटेनमेंट जोन बन पाया है। जबकि कोरोना के मरीज लगातार बड़ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें