Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीPolice File Report Against Business Leader Sunil Gupta for Illegal Extortion

व्यापारी नेता पर दर्ज कराई अवैध वसूली की रिपोर्ट

आंवला में एक व्यापारी नेता सुनील गुप्ता के खिलाफ अवैध वसूली की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जितेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि गुप्ता और उनके साथियों ने पुलिस कार्रवाई के नाम पर 20,000 रुपये मांगे। व्यापारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 19 Nov 2024 01:57 AM
share Share

आंवला। नगर के एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने व्यापारी नेता सुनील गुप्ता के खिलाफ अवैध वसूली की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गुस्सायें व्यापारी थाने पहुंचे और नाराजगी जताते हुए उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।

मोहल्ला भुर्जी टोला के जितेंद्र यादव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पांच दिन पहले उसका मोहल्ले के ही कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। पुलिस ने इस मामले में जितेन्द्र की ओर से रिपोर्ट भी दर्ज कर ली थी। आरोप है कि व्यापारी नेता सुनील गुप्ता और उनके साथी बेचे लाल ने पुलिस कार्रवाई के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की। उसके खाते में ऑनलाइन 15 हजार भेज दिए। पुलिस को रुपये देने की बात कहकर शेष रुपयों की मांग की और दबाव बना रहे हैं।

काफी संख्या में व्यापारी थाने पहुंच गए और आक्रोश जताया। इसमें उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महासचिव सुनील गुप्ता ने आरोप लगाया कि 16 नवम्बर को दी तहरीर देकर बताया था कि जितेन्द्र ने 2015 में उनकी दुकान से एक फ्रिज और टीवी खरीदा था, जिसका भुगतान बकाया था, कई बार तकादा के बाद तीन दिन पूर्व दो बार में 15 हजार रुपये उनकी दुकान के खाते में जितेन्द्र ने ऑनलाइन दिये थे, जबकि अभी 12500 रुपये बाकी हैं। शनिवार को रुपये मांगने पर दोनों भाइयों ने धमकाया। बताया कि पुलिस ने दूसरे व्यक्ति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली और वह व्यापारी नेता हैं और उनकी तहरीर पर रिपोर्ट नहीं की गई है। जिससे व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें