Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice File Case Against Wanted Couple Imran Khan and Tasleem B for Fraud in Thiriya

करोड़ों की ठगी में वांछित बंटी-बबली फरार घोषित

Bareily News - ठिरिया निजावत खां के ठग दंपति इमरान खान और तसलीम बी पर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। इन्होंने स्थानीय लोगों को करोड़ों का चूना लगाया और फरार हो गए। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ गैर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 3 Jan 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on

ठगी के मामले में वांछित ठिरिया निजावत खां के दंपति इमरान खान और तसलीम बी को पुलिस ने फरार घोषित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस ठग दंपति ने ठिरिया में रहने वाले तमाम लोगों को कई करोड़ का चूना लगाया है, जिसके चलते वहां के लोग उन्हें बंटी-बबली कहते हैं। जुलाई 2021 में आशीष रॉयल पार्क निवासी सर्राफ मनोरथ वर्मा ने इन दोनों के खिलाफ थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मनोरथ वर्मा की दुकान ठिरिया निजावत खां के मीना बाजार में रचना ज्वैलर्स के नाम से है। मनोरथ के पिता राम प्रकाश ने पुलिस को बताया था कि वह तसलीम बी और इमरान खान को करीब 20 साल से जानते थे। अक्सर वे लोग उनकी दुकान से जेवर अपने घर ले जाते थे और पसंद का जेवर खरीदने के बाद बाकी जेवर लौटा जाते थे। इस वजह से भरोसा भी कायम था। इसका फायदा उठाकर ही 17 दिसंबर 2019 को ठग दंपति उनकी दुकान पर पहुंचा और पसंद कराने के नाम पर 347.400 ग्राम सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। वह बार-बार तकादा करते रहे और आरोपी बहाना बनाकर टालते रहे।

ब्याज का झांसा देकर अन्य लोगों से ठगी

शातिर ठग तसलीम बी और इमरान ने मनोरथ व रामप्रकाश के अलावा ठिरिया निजावत खां के अन्य तमाम लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया। सोने और नकदी का निवेश करने पर वे लोगों को मोटा ब्याज देने का झांसा देकर जाल में फंसाते थे। उनका शिकार ज्यादातर उन परिवारों की महिलाएं हुई, जिनके परिवार के लिए लोग सऊदी में काम करते थे और वे संपन्न घरों से थीं। इस तरह वहां की नजमी खान ने 62 लाख, नासिरा खान ने 17 तोला सोने के जेवरात, उनकी भतीजा आजमीन से 20 तोला सोने के जेवरात, भाभी जैबुलनिशा के पांच तोला सोने के जेवरात लेकर ये दोनों फरार हो गए।

कोर्ट से जारी थे गैर जमानती वारंट

इमरान खान और तसलीम बी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की विवेचना थाना कैंट के एसआई अवधेश कुमार कर रहे हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो गए लेकिन वे हाजिर नहीं हुए। तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी और अब एसआई अवधेश कुमार ने दोनों के खिलाफ फरारी का मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें