युवती को शादी का झांसा दे सम्बंध बनाने वाले हेड कांस्टेबल की विभागीय जांच शुरु
युवती को शादी का झांसा दे सम्बंध बनाने वाले हेड कांस्टेबल की विभागीय जांच शुरु युवती को शादी का झांसा दे सम्बंध बनाने वाले हेड कांस्टेबल की विभागीय जा
नवाबगंज। युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गयी है। एसपी ग्रामीण ने युवती के परिजनों को बयान दर्ज कराने के लिए अपने कार्यालय बुलाया है। नवाबगंज थाने के क्वार्टर में रहने वाले डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद नबी ने शादीशुदा होने के बाद भी थाने के पास में ही रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। 21 अगस्त की रात वह हाफिज़गंज थाने में तैनात अपने साथी सिपाही मोहम्मद जावेद व कस्बे में रहने वाले अपने दोस्त इमरान की मदद से उसे साथ ले गया था। गुस्साए युवती के परिजनों ने हेड कांस्टेबल और युवती को गांव के पास पकड़ कर हेड कांस्टेबल की खूब पिटाई की थी। युवती की मां की ओर से घटना की रिपोर्ट हेड कांस्टेबल मोहम्मद नबी, कांस्टेबल मोहम्मद जावेद व कस्बे के इमरान के खिलाफ लिखायी थी। जिसके बाद एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया था। अब हेड कांस्टेबल की विभागीय जांच शुरू हो गई है। एसपी ग्रामीण ने युवती और उसके परिजनों को बयान दर्ज कराने को कार्यालय बुलाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।