Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीPolice Charge Sheet Filed Against Six in Jagatpur Land Sealing Fraud Case

जमीन कब्जाने की पुष्टि, फहम लॉन के मालिक समेत छह पर चार्जशीट

जगतपुर में सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा और निर्माण की जांच पूरी हो गई है। बारादरी पुलिस ने फहम लॉन के मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। प्रशासन अब सीलिंग की जमीन पर कब्जा वापस लेने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 21 Oct 2024 02:17 AM
share Share

जगतपुर में सीलिंग की जमीन कब्जा करके उसकी खरीद-फरोख्त और अवैध निर्माण की पुलिस की जांच में पुष्टि हो गई है। बारादरी पुलिस ने इस मामले से संबंधित मुकदमे में फहम लॉन के मालिक समेत छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगाकर कोर्ट में दाखिल कर दी है। अब प्रशासन सीलिंग की जमीन पर अपना कब्जा वापस लेने संबंधी कार्यवाही करेगा। पिछले दिनों कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के आदेश पर जगतपुर लाला बेगम और नवादा शेखान में सीलिंग की जमीन को खुर्द-बुर्द करने के मामले में जांच कराई गई थी। सीडीओ ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर जाकर जांच की, जिसमें सीलिंग की जमीन पर कब्जा करने, उसे बेचने और उस पर अवैध निर्माण की बात सामने आई। जांच पूरी होने के बाद तहसील सदर के लेखपाल जय नरायन की तहरीर पर 15 फरवरी को थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई। इस रिपोर्ट में वुडरो स्कूल ऑफ सोसाइटी के अध्यक्ष भटनागर कॉलोनी सिविल लाइंस निवासी ऋषि वानी, उपाध्यक्ष गुल वानी, पुष्पा वानी और बुखारपुरा निवासी फहम लॉन के मालिक मोहम्मद आरिफ, उसके भाई मोहम्मद शरीफ, नेतराम, उसके भाई द्वारिका और कुछ अज्ञात को आरोपी बनाया गया था।

जगतपुर और नवादा शेखान में है जमीन

जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि जगतपुर लाला बेगम स्थित गाटा संख्या 350, 351 व 367 और नवादा शेखान की गाटा संख्या 134 व 438 की सीलिंग भूमि है। इसमें गाटा संख्या 367 के रकवा से 3589.89 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से उसकी खरीद फरोख्त की गई है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर लगाई गई चार्जशीट

इस मामले में विवेचना के दौरान बारादरी पुलिस ने प्रशासन की जांच रिपोर्ट को शामिल किया। उसके आधार पर फहम लॉन के मालिक मोहम्मद आरिफ, वुडरो स्कूल ऑफ सोसाइटी की उपाध्यक्ष पुष्पा वानी, गुल वानी और जमीन बेचने वाले द्वारिका प्रसाद, उसके भाई नेतराम व ठाकुरदास के खिलाफ चार्जशीट लगाकर कोर्ट में दाखिल कर दी गई है।

विवेचना में बढ़ा एक नाम, दो हटाए गए

विवेचना के दौरान बारादरी पुलिस इस मामले में फहम लॉन के मालिक मोहम्मद आरिफ के भाई शरीफ अहमद और वुडरो स्कूल ऑफ सोसाइटी के अध्यक्ष ऋषि वानी को क्लीनचिट देकर उनके नाम चार्जशीट में शामिल नहीं किए। वहीं, दूसरी ओर जमीन बेचने वाले द्वारिका प्रसाद के एक अन्य भाई ठाकुरदास को इसमें चार्जशीट किया गया है। बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि चार्जशीट लगाकर कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। सभी आरोपियों को नोटिस भी तामील करा दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें