पुलिस ने रवि सिंह हत्याकांड में दो आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस ने जुंहाई के रामलीला मेला के मंच पर हुई रवि सिंह हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त डं
शाही, संवाददाता। पुलिस ने जुंहाई के रामलीला मेला मंच पर हुई रवि सिंह हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ कर आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस 8 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
एसओ अमित कुमार ने टीम के साथ नगरिया से बिहारीपुर जाने वाले रोड किनारे देवस्थान के पास छापा मारकर रवि सिंह हत्याकांड के आरोपी पारस एवं जसवंत उर्फ भूरा निवासी रम्पुरा शेरगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से थाने में पूछताछ की। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर रवि सिंह की हत्या में प्रयुक्त दो डंडे बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
एसओ ने बतासा जुंहाई में चल रहे रामलीला मेला के पहले दिन नितिन कुमार, अमन, महेंद्रपाल यादव, संजीव मौर्य, राजू, पारस, यशवंत उर्फ भूरा निवासी रम्पुरा शेरगढ़, नन्हे कुड़का नगरिया शेरगढ़ मेला देखने पहुंचे। मेला में जुंहाई के लोगों ने मारपीट कर उनको मेला से भगा दिया। घर जाकर नितिन और उसके साथियों ने मारपीट का बदला लेने की योजना बनाई। साथियों को लेकर सभी रात में दो बजे दोबारा जुंहाई मेला में बाइकों से पहुंचे। मंच पर बैठे रवि सिंह, गौरव सिंह, दीपक सिंह, और सोनू सिंह को डंडों व रॉड से पीटा। ग्रामीणों को आता देखकर नितिन ने तमंचा से फायर किया। उसके बाद आरोपी भाग गए। घायल रवि सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
पत्नी ने दर्ज कराया था मुकदमा
मृतक रवि सिंह की पत्नी वंदना ने पति की हत्या के आरोप में आकाश सिंह, अमन सिंह, सुभाष सिंह एवं ऋषिपाल सिंह निवासी जुन्हाई व नितिन यादव कुड़का शेरगढ़ एवं उनके छह सात अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
प्रकाश में आए आरोपी
पुलिस की जांच में रवि सिंह की हत्या की घटना में नन्हे, अमन, संजीव कुड़का शेरगढ़, राजू, पारस, भूरा उर्फ यशवंत रम्पुरा शेरगढ़, सिकन्दर कल्याणपुर चकरथी, गोपाल श्यामपुर बिजनौर, मनोज केसरपुर, सिद्धार्थ गौतम उतरसिया बहेड़ी, राजवीर सितारगंज उत्तराखंड के नाम प्रकाश में आए हैं। पुलिस आठ आरोपियों को पूर्व में जेल भेज चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।