Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice Arrest Suspects for Animal Cruelty and Extortion in India

पिकअप के चालक की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

Bareily News - गुरुवार को पुलिस ने साजिद हुसैन और शराफत अहमद को गिरफ्तार किया, जो कटे हुए पशुओं के पैर ले जा रहे थे। आरोपियों की शिकायत पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने और गाड़ी तोड़ने का मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 22 Feb 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप के चालक की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

गुरुवार को पशुओं के कटे पैरों को पिकअप से ले जा रहे गिरफ्तार आरोपी चालक साजिद हुसैन और उसके साथी शराफत अहमद का पुलिस ने शुक्रवार को शांति भंग में चालान कर दिया। आरोपी चालक साजिद हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ दस हजार रूपए की रंगदारी मांगने और गाड़ी को तोड़फोड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को पुलिस ने धनेटा क्रासिंग के पास हाइवे पर लोगों और हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने पिकअप पकड़ी थी। पिकअप में पशुओं के कटे पैर भरे । आक्रोशित लोगों के हंगामा करने पर पुलिस ने बरेली हजियापुर निवासी चालक साजिद हुसैन और जम्मू कश्मीर निवासी उसके साथी शराफत अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया था।

मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी पशु चिकित्सा अधिकारी ने सैंपल भरकर पुलिस को सौप दिए। पुलिस ने सैंप जांच को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने का आश्वासन आक्रोशित लोगों को दिया था। पुलिस ने रिपोर्ट में दोनो आरोपियोंको थाने से जमानत देकर शांति भंग की कार्रवाई कर दोनों को उप जिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता की कोर्ट भेज दिया।

एसडीएम कोर्ट से दोनों जमानत पर छूट गए। पुलिस ने पिकअप चालक साजिद हुसैन की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पिकअप रोककर दस हजार रुपए नहीं देने पर गाली गलौज और मारपीट कर गाड़ी तोड़ने का आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर उनका शांति भंग की अलग से कार्यवाही कर उपजिलाधिकारी की कोर्ट में भेज दिया है। चालक की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रूपये मांगने,मारपीट करने और गाड़ी तोड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें