Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice Arrest Shah Rukh for Stealing Motorcycle in Rampur

युवक से चोरी की बाइक बरामद

Bareily News - लभारी चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने मनकरा रोड पर शाहरूख को हिरासत में लिया। शाहरूख बिना नंबर की बाइक चला रहा था और बाइक के कागज नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 18 Jan 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on

लभारी चौकी प्रभारी सूरजपाल सिंह, उप निरीक्षक श्री निवास एवं उप निरीक्षक राम नरेश सिंह की टीम ने गुरुवार की रात में 8.30 बजे मनकरा रोड पर घेराबंदी कर शाहरूख निवासी शाहबाद रामपुर को हिरासत में लिया। वह बिना नंबर की बाइक से गुगई की ओर जा रहा था। पुलिस के मांगने पर वह बाइक के कागज नहीं दिखा सका। पूछताछ में आरोपी ने पकड़ी बाइक को दिल्ली के उत्तमनगर से कुछ माह पूर्व चोरी करने की बात बताई। उसने पुलिस को बताया दिल्ली से चोरी की बाइक लाकर उसने घर में खड़ी कर दी थी। गुरुवार को वह काम से गुगई गांव जा रहा था। एसओ सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया पुलिस ने दिल्ली के उत्तमनगर थाने की पुलिस से संपर्क किया। उत्तमनगर पुलिस ने बताया बाइक चोरी का मुकदमा उनके थाने में जून माह में दर्ज हुआ था। मीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें