पुलिस ने तीन तमंचा बरामद किए
Bareily News - फतेहगंज पश्चिमी में पुलिस ने शादाब, नईम और आजम नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। एसओ प्रदीप कुमार...
फतेहगंज पश्चिमी। एसओ प्रदीप कुमार चतुर्वेदी एवं उप निरीक्षक हरवीरसिंह ने सोमवार को एएनए रोड के पास छापा मार कर शादाब निवासी टिटौली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से तमंचा और कारतूस बरामद किया। एसओ एवं उप निरीक्षक मोहम्मद उमर ने रहपुरा अंडरपास में छापा मार कर नईम निवासी टिटौली को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया। शाही, उप निरीक्षक अखलेश ने पुलिस के साथ रविवार को रात्रि में गश्त के दौरान बिजली घर के पास से आजम निवासी मोहल्ला आजमनगर कस्बा शाही को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से तमंचा और कारतूस बरामद किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।