1.5 किलो अफीम बेचने जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार
इज्जतनगर पुलिस ने विलयधाम पुल के पास 1.5 किलो अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि उन्हें मादक पदार्थों की सप्लाई डालचंद करता था। एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने...
इज्जतनगर पुलिस ने विलयधाम पुल के पास मादक पदार्थ की तस्करी कर बेचने जा रहे दो युवकों को दबोच लिया। उनके पास से को 1.5 किलो अफीम बरामद हुई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 37 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के पास से स्कूटी भी बरामद हुई है। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में चाडपुर थाना भमौरा का रहने वाला गनपत और चकरपुर का सुमित वर्मा शामिल है। मौके से फरार आरोपी का नाम वीरू उर्फ वीरपाल है जो गनपत का बेटा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनको मादक पदार्थों की सप्लाई डालचंद करता था जो डेलापीर का रहने वाला है।
नर्सरी को आड़ में करते थे मादक पदार्थों का धंधा
सरदार नगर भमोरा के पास गनपत की नर्सरी है। नर्सरी की आड़ में गनपत वीरु उर्फ वीरपाल के सहयोग से रिश्तेदार डालचंद के साथ झारखण्ड के गिरडीह से अफीम खरीदकर ट्रेन व रोडवेज से लाता था। यहां उसमें कट और पावर पाउडर मिलाकर उसकी मात्रा बढ़ा देता था। फिर महंगे दामों में पंजाब और अन्य स्थानों पर रेलवे और खुद के साधन से सप्लाई की जाती है। झारखण्ड से अफीम लाने का कार्य वीरु उर्फ वीरपाल और डालचंद करते थे। यहां सप्लाई का काम गनपत और सुमित वर्मा स्कूटी से एवं ट्रेन के माध्यम से करते है। आज भी यह तीनों लोग अफीम को डालचंद के घर से लेकर विलयधाम होकर मुख्य रास्ते से शाहजहांपुर के लिए जा रहे थे। गनपत व डालचंद एक दूसरे के साढू हैं। वीरु उर्फ वीरपाल पकडे गये सुमित वर्मा का मौसा है।
नेपाल के नंबर पर व्हाट्सएप चलाते थे
पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी नेपाल का सिम कार्ड पर व्हाट्सएप एक्टिवेट कर आपस में बातचीत करते थे। इसके जरिए ही मादक पदार्थ का कारोबार कर रहे थे जिससे स्थानीय पुलिस को शक न होने पाए। पुलिस ने सभी नंबरों को चिन्हित कर लिया है और जांच कर रही है।
मिलेट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर स्मैक तस्कर गिरफ्तार
फोटो - दीप
82 फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की गिरफ्त में स्मैक तस्क
बरेली। मिलेट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने स्मैक तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने उसे माधोपुर अंडरपास से पकड़ा। उसके कब्जे से करीब 116 ग्राम स्मैक मिली है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13.92 लाख रुपये है।
पकड़ा गया स्मैक तस्कर फकरुद्दीन फतेहगंज पश्चिमी के ठाकुरद्वारा कस्बा का रहने वाला है। थानाध्यक्ष राजेश बाबू ने बताया कि उसने जामा मस्जिद सब्जी मंडी के पास रहने वाले जाकिर रुहानी से स्मैक खरीदी थी। वह ट्रक चालकों को अधिक दाम पर स्मैक बेचता था। पुलिस जाकिर रूहानी की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।