Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीPolice and Excise Team Bust Fake Liquor Factory in Subhash Nagar Arrest Made

नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

सुभाषनगर पुलिस और आबकारी विभाग ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मौके से स्प्रिट, शराब, रैपर, कार और बाइक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 30 Aug 2024 08:00 PM
share Share

सुभाषनगर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से स्प्रिट, बनी हुई शराब, रैपर और कार-बाइक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल भेजा गया है। जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सराय तल्फी निवासी कुशमेंद्र कुमार उर्फ भूरा काफी समय से अपने घर में नकली शराब बना रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर सुभाषनगर पुलिस और आबकारी टीम ने घर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। मौके से 95 लीटर स्प्रिट, शोल्जर ब्रांड के नकली रैपर वाले 517 टेट्रा पैक, सात वेगा क्विक, पांच पौव्वा, पैकिंग मशीन, 400 एमएल केरामल, 250 ग्राम यूरिया, पांच लीटर तैयार शराब, एक कार और दो बाइक बरामद कीं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह स्प्रिट, केरामल व यूरिया मिलाकर शोल्जर ब्रांड की नकली शराब बनाता था। बरामद दोनों बाइक और कार का उसकी सप्लाई में इस्तेमाल करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें