प्रशासन ने फतेहगंज पश्चिमी के तीन मकानों में पकड़ा पटाखों का अवैध जखीरा
प्रशासन ने फतेहगंज पश्चिमी के तीन मकानों में पकड़ा पटाखों का अवैध जखीरा मीरगंज/फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। प्रशासन व पुलिस ने
मीरगंज/फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। प्रशासन व पुलिस की कार्रवाई कर फतेहगंज पश्चिमी में तीन मकानों में पटाखों का अवैध जखीरा पकड़ा। अधिकारी देर रात में बरामद पटाखों की गणना कर रहे हैं। प्रशासन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।
प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना मिलने पर फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में ओमप्रकाश गुप्ता के मकान पर बुधवार 10.00 बजे छापा मारा। जांच में मकान में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण पकड़ा। मकान स्वामी फरार हो गया। नायब तहसीलदार दीपक कुमार को जांच में मकान में किचन के पास पटाखों के डिब्बे रखे मिले। पास में गैस सिलेंडर रखा था।
आग बुझाने के उपकरण जांच के दौरान नहीं मिला। पड़ोस के लोगों ने बताया व्यापारी दीपावली पर फुटकर में पटाखे बेंचता है। तहसील प्रशासन दीपावली पर फुटकर में पटाखे बेंचने को तीन दिन का लाइसेंस जारी करता है। लेकिन प्रशासन ने अभी फुटकर व्यापारियों को पटाखे बेंचने को लाइसेंस जारी नहीं किए हैं। मकान में मिले पटाखों की राजस्व कर्मी आदित्य गंगवार ने तौल कराई। तौल में पटाखे डिब्बों सहित 8.80 कुंतल मिले।
शाम को दो गोदामों में मिले भारी मात्रा में पटाखे
एसडीएम, सीओ एवं एसओ ने पुलिस फोर्स के साथ सूचना मिलने पर बुधवार की शाम को कुरतरा गांव के एक गोदाम में छापा मारा। गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। गोदाम में फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के एक लाइसेंसी पटाखा कारोबारी के पटाखे भंडारित थे। पटाखों का जखीरा मिलने पर अधिकारी अचंभित हो गए। यहां पटाखें भंडारण की प्रशासन से अनुमति नहीं है।
अधिकारियों ने रात में कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में पटाखा व्यापारी की दुकान के पीछे स्थित मकान पर छापा मारा। इस मकान में भी बड़ी मात्रा में पटाखे रखे हैं। अधिकारी देर रात तक जांच में जुटे हैं। अधिकारी पटाखों की गिनती में जुटे हैं। प्रशासन छापों के बाद पटाखों का अवैध भंडारण करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
फतेहगंज पश्चिमी में पुलिस व प्रशासन ने तीन स्थानों पर भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण पकड़ा है। दो गोदाम लाइसेंसी व्यापारी के हैं। कुरतरा का गोदाम में अवैध रूप से भंडारण किया है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी।
तृप्ति गुप्ता एसडीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।