दहेज के लिए महिला को जहर देकर मारा
Bareily News - दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जहर देकर मारने की रिपोर्ट चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई...
दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जहर देकर मारने की रिपोर्ट चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है।
दातगंज के गांव सनपुर निवासी सत्यपाल ने बताया कि उसने अपनी बहन देववती का विवाह चार साल पहले नटियाखेड़ा के कृष्णपाल पुत्र दोदराम से किया था। वह शादी के बाद से ही दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये मांग रहे थे। उन्होंने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो ससुराल वालों ने देववती का उत्पीड़न शुरू कर दिया। वह उसे जान से मारने की धमकी भी देते रहे। बुधवार को ससुराल वालों ने एकजुट होकर देववती को जहर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर नटिया खेड़ा पहुंचा तो कृष्णपाल उससे लड़ने को तैयार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में कृष्णपाल, दोदराम, फूलवती, नंदराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।