फार्मेसी की छात्रा अंजलि को राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल
श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (फार्मेसी) की बीफार्मा छात्रा अंजलि इंडियन ने एकेटीयू में प्रथम रैंक हासिल की। लखनऊ में हुए एकेटीयू के 22वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति...
श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (फार्मेसी) में बीफार्मा की छात्रा अंजलि इंडियन (बैच 2020-24) ने एकेटीयू में प्रथम रैंक हासिल की है। 13 अगस्त को लखनऊ में हुए एकेटीयू के 22वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने अंजलि को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। अंजलि के पिता अनिल चंद्रा रेलवे से ऑफिस सुपरिटेंडेंट पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मां अंजू एलआईसी में एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर हैं। एसआरएमएस ट्रस्ट के अध्यक्ष देव मूर्ति, ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति, एसआरएमएस सीईटी के प्राचार्य डॉ.प्रभाकर गुप्ता, फार्मेसी की निदेशक डॉ.आरती गुप्ता और प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डॉ.अनुज कुमार ने अंजलि को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।