Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीPeople have forgotten the Corona Protocol for Kisan Samman Nidhi

किसान सम्मान निधि की खातिर कोरोना प्रोटोकॉल भूले लोग

किसान सम्मान निधि किसानों की आठवीं किस्त 14 मई को जारी कर दी गई थी। खातों में आई सम्मान निधि को पाने के लिए किसान कोरोना प्रोटाकॉल भी भूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 19 May 2021 03:41 AM
share Share

किसान सम्मान निधि किसानों की आठवीं किस्त 14 मई को जारी कर दी गई थी। खातों में आई सम्मान निधि को पाने के लिए किसान कोरोना प्रोटाकॉल भी भूल गए। मंगलवार को बैंकों में किसानों की ऐसी भीड़ उमड़ी की शारीरिक नियम ध्वस्त हो गया। मास्क के बगैर लाइन में लगे किसानों को बैंक कर्मियों ने अंदर नहीं आने दिया। इसके बाद किसानों ने मास्क खरीदकर लगाया और फिर बैंक के अंदर जाकर पैसे निकाले। भारी भीड़ की वजह से बैंक कर्मचारी भी टेंशन में रहे।

कोरोना का डर भूल, बैंकों में जुट रहे किसान

नवाबगंज। मंगलवार को कस्बे में स्थित एसबीआई की शाखा में सम्मान निधि के रुपए निकालने के लिए किसानों की भारी भीड़ जुटी रही। बैंक खुलने के साथ ही किसानों की भीड़ जुटना शुरु हो गयी। सुबह से लेकर दोपहर तक बैंक के गेट पर लोगों की लंबी लाइन लगी रही। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से भूल गए थे। हालांकि बैंक कर्मियों के सख्त रवैये के कारण वह मास्क लगाए थे पर लाइन में एक दूसरे से सटकर खड़े थे।

फरीदपुर में उमड़ी किसानों की भीड़

फरीदपुर। फरीदपुर की बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में सुबह से ही किसानों की भीड़ बढ़ने लगी। अपनी बैंक के प्रबंधक के कोरोना संक्रमित होने के बाद से डरे चल रहे बैंक कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने ग्राहकों को गार्ड के जरिए से बाहर निकलवाया। जिसके बाद एक एक किसान को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा कर बैंक शाखा में भेजा गया। भगवंतापुर की बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के अलावा फतेहगंज पूर्वी, भुता की बैंक शाखा में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। भीड़ को देखकर पुलिस भी पहुंची।

रुपये निकालने की आपाधापी में टूटा कोरोना प्रोटोकॉल

मीरगंज। शीशगढ़ की बीओ बी बैंक पर लोगों की लम्बी कतार लगी हैं। महिलाएं भी लाइन में लगी हैं। कतार में अधिकांश किसान है, वे किसान सम्मान निधि के रुपए निकालने बैंक आए हैं। रुपए जल्दी निकालने की आपाधापी में किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं। एक दूसरे से सटकर खड़े हैं। मुंह पर मास्क चंद लोग ही लगाए हुए हैं। लाइन में लगे रामभरोसे ने बताया मास्क जल्दी बाजी में घर रह गया।

आंवला में डेढ़ सौ किसानों को मिली सम्मान निधि

आंवला। खातों में किसान सम्मान निधि आने के बाद पैसा निकालने के लिए बैंकों में भीड़ लगी रही। सुबह से किसान बैंकों के बाहर डटे गए। बैंक खुले तो लाइन लगा ली। किसी ने मास्क पहला था तो किसी ने रुमाल बांध रखा था। नाक खुली हुई थी, कई के मास्क कान और गले से लटक रहे थे। एसबीआई में करीब डेढ़ सौ लोग सम्मान निधि निकालने के लिए पहुंचे। सुबह ही टोकन जारी कर दिया गया पर बैंकों के बाहर भीड़ लगी रही।

रामनगर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहुंची पुलिस

भमोरा। भमोरा में बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर किसानों की खासी भीड़ जुटी रही है। बैंक के अंदर एक-एक कर प्रवेश दिया जा रहा था। बिना मास्क वाले किसानों को बैंक कर्मचारी अंदर नहीं आने दे रहे थे। मंगलवार को करीब 150 लोगों ने पैसा निकाला। पीएनबी देवचरा और रामनगर में भी बैंकों के बाहर किसानों की भीड़ जुटी रही। भीड़ नियंत्रित करने के लिए बैंक स्टाफ ने पुलिस भी बुलानी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें