Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीPeople Camp Overnight for Aadhaar Card Amendments Amid Fraud Crackdown

सीएससी केन्द्र पर लोगों से रुपए ऐंठ आधार कार्ड बनाने वालों को पुलिस ने पकडा

सीएससी केन्द्र पर लोगों से रुपए ऐंठ आधार कार्ड बनाने वालों को पुलिस ने पकडा सीएससी केन्द्र पर लोगों से रुपए ऐंठ आधार कार्ड बनाने वालों को पुलिस ने पकडा

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 11 Oct 2024 02:02 AM
share Share

फरीदपुर,संवाददाता।

आधार कार्ड संशोधन के लिए लोग बच्चों के साथ डाकखाने के गेट पर बैठकर रात बिता रहे हैं। लोगों ने उनकी दुर्दशा को देखकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके आधार कार्ड संशोधन व अन्य जगह चालू कराने की मांग की है।

फरीदपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक एवं लाइन पार मठिया के जनसेवा केंद्रों समेत कई जगह आधार कार्ड संशोधन का कार्य चल रहा था। बीते दिनों फर्जी आधार कार्ड बनाने की सूचना पर मिलिट्री इंटेलीजेंस ने छापेमारी की। कई जनसेवा संचालकों को जेल भेज दिया। केवल डाकखाने में आधार कार्ड संशोधन का काम किया जा रहा था। राशन कार्ड में केवाईसी की वजह से आधार कार्ड संशोधन के लिए डाकखाने में भारी भीड़ जुट रही है। एक दिन में केवल 15 से 20 लोगों के आधार कार्ड संशोधन का काम किया जा रहा है। जबकि प्रतिदिन 100 से 200 लोग रात भर डाकखाने की गेट पर बैठकर नंबर आने का इंतजार करके वापस लौटते हैं।लोगों ने उनकी दुर्दशा का वीडियो सोशल पर मीडिया पर वायरल किया। एसडीएम ने बताया अन्य संस्थानों में भी आधार कार्ड संशोधन का कार्य शुरू कराया जाएगा।

वीडियो

सीतारगंज के ध्यनार्थ। सीएससी केन्द्र पर रुपये लेकर आधार बनाने वाले पकड़े गए

पुलिस ने लैपटाप और मोबाइल भी किए बरामद

पकड़े गए युवकों में से एक भोजीपुरा का रहने वाला

नवाबगंज।

सीएससी केन्द्र में लोगों से रुपए ऐंठ कर अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। शिकायत पर सीएससी संचालक समेत तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस नेदो लैपटाप व कई मोबाइल बरामद किए हैं। पकड़े गए लोगों में से एक सितारगंज का बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

गांव में एक युवक सीएससी केन्द्र चलाने के साथ ही यूपी बड़ौदा बैंक का सेंटर चलाता है। गुरुवार को उसके सेंटर पर लोगों से चार-चार सौ रुपए लेकर अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। आधार कार्ड बनवाने को वहां पहुंचे कई लोगों ने उन्हें चार-चार सौ रुपए देकर आधार कार्ड बनवाने आये। लोगों ने आधार कार्ड मुफ्त में बनने की बात कहते हुए रुपए देने से मना कर दिया। किसी ने पुलिस को फोनकर शिकायत की। पुलिस ने सीएससी संचालक और आधार कार्ड बना रहे दो लोगों को पकड़ लिया। दो लैपटाप और कई मोबाइल बरामद किए। पकड़े गए दो युवकों में से एक भोजीपुरा और एक उत्तराखण्ड के सितारगंज का बताया जा रहा है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

सैकड़ों लोगों के बना चुके आधार कार्ड

लोगों से रुपए ऐंठ कर अवैध तरीके से गिरोह कई माह से सक्रिय था। ये गिरोह कई गांवों के सैकड़ों लोगों से रुपए ऐंठ उनके आधार कार्ड बना चुका है।

लोगों के फिंगर स्कैन कर खाते से उड़ा देते थे रुपए

रुपए ऐंठ कर लोगों के आधार कार्ड बनाने वाला गिरोह लोगों के आधार कार्ड में संशोधन करने पर उनके फिंगर प्रिंट स्कैन करने के बाद उनके खाते से रुपए उड़ा देते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें