सीएचसी में लोगों को उचित उपचार न मिलने से भाकि यू में गुस्सा
सीएचसी में लोगों को उचित उपचार न मिलने से भाकि यू में गुस्सा सीएचसी में लोगों को उचित उपचार न मिलने से भाकि यू में गुस्सा
नवाबगंज। सीएचसी में उचित उपचार न मिलने से लोगों का झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराना मजबूरी हो गई है। जिससे भाकियू में भारी गुस्सा है। नाराज भाकियू ने राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के निदेशक को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
एसडीएम कार्यालय में सौंपे गए ज्ञापन में भाकियू ने कहा कि सीएचसी में डिजिटल एक्स-रे मशीन न होने से लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में डिजिटल एक्सरे कराने को जाना पड़ता है। वहीं सीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी व नेत्र रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने से लोगों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। इसमें भाकियू के जिला प्रभारी चन्द्रप्रकाश गंगवार उर्फ पप्पू, मनोज कुमार, महेन्द्रपाल, विवेक शर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।