Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPassenger Suffers from Blood Vomiting on Nojhandi Express Declines Hospitalization

नौचंदी एक्सप्रेस में यात्री को खून की उल्टी, जंक्शन पर मेडिकल चेकअप

Bareily News - बरेली में गुरुवार रात नौचंदी एक्सप्रेस में यात्री नीरज पांडे को खून की उल्टियां हुईं। मेडिकल टीम ने बरेली जंक्शन पर उनकी जांच की और दवा दी। नीरज ने अस्पताल में भर्ती होने से मना कर दिया और लिखा कि अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 16 Jan 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on

बरेली। गुरुवार की देर रात नौचंदी एक्सप्रेस 14242 में एक यात्री को खून की उल्टियां होने लगी। कंट्रोल की सूचना पर बरेली जंक्शन पर मेडिकल टीम पहुंची। चेक आदि करके यात्री को दवा दी गई। यात्री ने बरेली के किसी अस्पताल में भर्ती होने से मना कर दिया। दवाइयां देने के बाद ट्रेन रवाना करा दी गई। यात्री ने लिखकर दिया, अब उसे कोई दिक्कत नहीं है। आरपीएफ का कहना है, गुरुवार की रात करीब एक बजे कंट्रोल मैसेज मिला, ट्रेन 14242 नौचंदी एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-7 सीट नंबर 26 पर यात्री नीरज पांडे की तबियत ठीक नहीं है। खून की उल्टियां हो रही हैं। तत्काल मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए। ट्रेन के बरेली जंक्शन पर पहुंचने पर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर रमेश कुमार ने यात्री नीरज पान्डेय का चेक अप किया। दवाइयां दीं। नीरज पांडे मेरठ से बरेली को चले थे।

जब नीरज को अस्पताल पहुंचाने को एंबुलेंस बुलाई गई तो उन्होंने अस्पताल जाने को मना कर दिया। आरपीएफ और मेडिकल टीम को लिखित में दे दिया। अब वह तबियत ठीक है। आगे की यात्रा नहीं करनी है। बरेली तक ही आना था। इसके बाद वह खुद ही चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें