Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीPassenger Facilities Improved at Bareilly s Old Bus Stand with 39 Lakh Budget

पुराना बस स्टैंड की पार्किंग ठीक कराने का काम शुरू

बरेली के पुराने बस स्टैंड पर यात्री असुविधाओं को उजागर करने के बाद, 39 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। इसमें यात्री सीट, अग्निशामक, पेयजल व्यवस्था आदि कार्यों की शुरुआत की गई है। पार्किंग के निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 18 Nov 2024 04:58 PM
share Share

बरेली। पिछले दिनों हिंदुस्तान ने पुराना बस स्टैंड पर यात्री असुविधाओं के संबंध में अभियान के माध्यम से समस्याओं और परेशानियों को उजागर किया था। इसके बाद मामला परिवहन निगम मुख्यालय तक अधिकारियों के संज्ञान में आया। निर्माण कार्य को लेकर जो पुराने प्रोजेक्ट का बजट फंसा था,उसे स्वीकृत किया गया। 39 लाख का बजट पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को जारी किया गया। जबकि यात्री शेड में यात्री सीट, अग्निशमन, पेयजल व्यवस्था आदि कार्यों का काम भी शुरू कराया गया। पार्किंग बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। ऊबड़खाबड़, टूटी फूटी बस पार्किंग को जेसीबी से लेबल कराया जाने लगा है। पार्क की ओर मलवा को एकत्रित कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें