Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsOuter Ring Road Tender Process to Start in March with 300 Crores Compensation

रिंग रोड का मार्च में टेंडर अक्तूबर में शुरू होगा निर्माण

Bareily News - आउटर रिंग रोड की टेंडर प्रक्रिया मार्च में शुरू होगी। एनएचएआई 300 करोड़ की मुआवजा राशि भेज चुका है और अक्टूबर से निर्माण शुरू होगा। परियोजना का निर्माण एक साल में पूरा करने का लक्ष्य है और इसके लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 10 Jan 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on

आउटर रिंग रोड की टेंडर प्रक्रिया मार्च में शुरू हो जाएगी। मार्च में एनएचएआई अधिग्रहीत जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू कर देगा। एनएचएआई ने मुआवजे के भुगतान के लिए 300 करोड़ की रकम एसएलएओ ऑफिस भेज दी है। अक्तूबर से प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू होगा। एनएचएआई ने एक साल में परियोजना का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। 30 किमी की रिंग रोड परियोजना पर 2192 करोड़ की रकम खर्च होगी। करीब चार साल से आउटर रिंग परियोजना फाइलों में दौड़ लगा रही है। आउटर रिंग रोड दो हिस्सों में बनाई जा रही है। पश्चिमी रिंग रोड धंतिया से चौबारी तक होगी। जबकि पूर्वी रिंग रोड चौबारी से इंवर्टिस तक बनाई जाएगी। रिंग रोड परियोजना के लिए 187 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। जमीन और परिसंपत्तियों के मुआवजे की जांच की वजह से करीब तीन महीने तक प्रोजेक्ट थम गया था। एनएचएआई ने पिछले महीने 863 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी गई। जबकि परियोजना की अधिग्रहीत जमीन और परिसंपत्तियों का करीब डेढ़ साल पहले अवार्ड की घोषणा की गई थी। एनएचएअई ने किसानों को जमीन और परिसंपत्तियों के मुआवजे के भुगतान के लिए 300 करोड़ की रकम एसएलएओ ऑफिस भेज दी है। मार्च में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। कांट्रेक्टर फाइलन होते ही जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू कराई जाएगी। अक्तूबर में रोड का निर्माण शुरू होगा। एक साल में रिंग रोड को निर्माण पूरा हो जाएगा।

-

रिंग रोड का मार्च में टेंडर होंगे। अक्तूबर में रिंग रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा। मुआवजे के भुगतान के लिए 300 करोड़ की रकम एसएलएओ ऑफिस भेज दी है।- प्रशांत दुबे, पीडी एनएचएआई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें