खुली मैकेनिकों की दुकानें, घरों में पहुंचे प्लम्बर
लॉकडाउन में शर्तों के साथ सोमवार से ढील की शुरुआत हो गई। सुबह-सुबह बाजार से लेकर घरों तक इस ढील का असर नजर आया। जंक्शन के पास चाय नाश्ता आदि की दुकानें लगातार बंद चल रही थीं। सोमवार को यह दुकानें भी...
लॉकडाउन में शर्तों के साथ सोमवार से ढील की शुरुआत हो गई। सुबह-सुबह बाजार से लेकर घरों तक इस ढील का असर नजर आया। जंक्शन के पास चाय नाश्ता आदि की दुकानें लगातार बंद चल रही थीं। सोमवार को यह दुकानें भी खुल गईं। शहर में कई मोटर मैकेनिक की दुकानें भी खुली हुई नजर आई। लोग अपनी गाड़ियों को सही कराने पहुंचे। अधिकांश दुकानें दोपहर 12 बजे तक ही खुली रहीं। हिंद टॉकीज के पीछे भी स्पेयर पार्ट और एसेसरीज की दुकानें खुलीं। वहां भी लोग अपनी गाड़ियों के लिए पार्ट लेने पहुंचे। सबसे ज्यादा डिमांड बैटरी की रही। टायर की दुकानें भी खोली गईं। इन पर भी खासी बिक्री हुई। सरकार ने प्लंबर को भी छूट दी है। सुबह-सुबह ही कई घरों में प्लंबर भी काम करने पहुंच गए। हालांकि उन्हें रास्ते में पुलिस ने कई जगह रोका भी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।