Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsOnly 54 Farmers Registered for PM Kisan Samman Nidhi in Tehsil Area

मीरगंज में 52.74 प्रतिशत किसानों की हुई फार्मर रजिस्ट्री

Bareily News - तहसील क्षेत्र में 69373 किसानों में से केवल 54 प्रतिशत ने फार्मर रजिस्ट्री कराई है। पीएम किसान सम्मान निधि की नई किश्त सोमवार को जारी होगी, लेकिन सिर्फ उन्हीं किसानों को राशि मिलेगी जिन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 24 Feb 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
मीरगंज में 52.74 प्रतिशत किसानों की हुई फार्मर रजिस्ट्री

तहसील क्षेत्र में 69373 किसानों में से अभी तक 54 प्रतिशत किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है। सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त जारी होगी। किसान सम्मान निधि की राशि उन्हीं किसानों के एकाउंट में आयेगी जिन्होने फार्मर रजिस्ट्री कराई है। केंद्र सरकार की योजना के अनुसार सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। तहसील क्षेत्र में 69373 किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करानी है। इनमें से शनिवार की शाम तक लगभग 37461 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री करा ली है। तहसील प्रशासन एवं कृषि विभाग फार्मर रजिस्ट्री कराने को पूरा प्रयास कर रहा है। इसी के तहत उन गांवों के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री शुरू हो गई हैं जो गांव चकबंदी प्रक्रिया में हैं।

सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त जारी होगी। फार्मर रजिस्ट्री किसान जनसेवा केंद्रों पर भी करा रहे हैं। किसान मोबाइल एप के द्वारा खुद एंड्रायड मोबाइल से फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। इसको किसान का आधार कार्ड, जमीन की खतौनी एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना आवश्वयक है। आधार से लिंक नंबर पर रजिस्ट्री कराते समय ओटीपी आयेगी। जन सेवा केंद्र संचालक ओमकार गंगवार ने बताया आधार एवं खतौनी में किसान का नाम मिस मैच होने से दिक्कत आ रही है। केंद्र संचालक रेखा दिवाकर ने बताया जिन किसानों की गत दिनों विरासत दर्ज हुई है, उनकी फार्मर रजिस्ट्री नहीं बन पा रही है। 2021 के बाद दर्ज हुई विरासत साइट पर आर्डर में सो कर रही है। सम्मिट करते समय उन किसानों के नाम साइट पर शो नहीं हो रहे हैं।

मीरगंज में 54 प्रतिशत किसानों की अभी तक फार्मर रजिस्ट्री हुई है। चकबंदी वाले गांवों के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री शुरू हो गई है। जिन किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है उनको किसान सम्मान निधि की नई किश्त की राशि नहीं मिलेगी। फार्मर रजिस्ट्री कराने के बाद ही उनको सम्मान निधि जारी होगी।

-राजेश कुमार सहायक विकास अधिकारी कृषि मीरगंज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें