Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsOne-Time Settlement Scheme Launched for Electricity Defaulters in Bareilly

रजिस्ट्रेशन के बाद भी किस्त जमा न करने वाले एक लाख नौ हजार को नहीं मिलेगा ओटीएस का लाभ

Bareily News - बिजली के बकायेदारों के लिए एक मुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से शुरू हुई है। बरेली मंडल में 12.68 लाख उपभोक्ताओं पर 3432.14 करोड़ रुपये का बकाया है। इस बार एक लाख नौ हजार उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 20 Dec 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on

बिजली के बकायेदारों को राहत देने के लिए एक मुश्त समाधान योजना का पहला चरण 15 दिसंबर से शुरू हो चुका है। बरेली मंडल के 12.68 लाख उपभोक्ताओं पर बिजली निगम का 3432.14 करोड़ रुपये बकाया है। वहीं इस बार ओटीएस योजना का एक लाख नौ हजार उपभोक्ताओं को लाभ नहीं मिल पाएगा। दरअसल 2023 में इन उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराने के बाद समय से भुगतान नहीं किया था। ऐसे उपभोक्ताओं को इस बार ओटीएस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने पिछले वर्ष 2023 में ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराकर भुगतान न करने वाले बरेली मंडल के बकायेदार एक लाख नौ हजार उपभोक्ताओं को ब्लैकलिस्ट किया है। इन उपभोक्ताओं को इस बार ओटीएस योजना के तहत छूट नहीं मिलेगी। बल्कि इन्हें पूरा बकाया जमा करना होगा। बता दें कि बरेली में 3,77,779 उपभोक्ताओं पर 757.78 करोड़ रुपये मूल व 577.36 करोड़ रुपये सरचार्ज बकाया है। इसी तरह बदायूं के 3,24,548 उपभोक्ताओं पर 473 करोड़ रुपये मूल व 312 करोड़ रुपये सरचार्ज बकाया है। पीलीभीत के 2,53,351 उपभोक्ताओं पर 259 करोड़ रुपये मूल व 156 करोड़ सरचार्ज बकाया है। शाहजहांपुर के 3,12,909 उपभोक्ताओं पर 546 करोड़ रुपये मूल व 351 करोड़ रुपये सरचार्ज बकाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें