Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNursery Owner Beats 8-Year-Old Boy for Picking Flowers Arrest Made

गुलाब का फूल तोड़ने पर मासूम बच्चे को बल्ली से बांधकर चप्पलों से पीटा

Bareily News - नर्सरी मालिक ने 8 साल के बच्चे आदर्श को फूल तोड़ने के शक में चप्पलों से पिटाई की और बल्ली से बांध दिया। बच्चे के पिता की गुहार पर पुलिस ने बच्चे को मुक्त कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 5 March 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
गुलाब का फूल तोड़ने पर मासूम बच्चे को बल्ली से बांधकर चप्पलों से पीटा

नर्सरी मालिक ने फूल तोड़ने के शक में 8 साल के बच्चे को पकड़ा तो सजा देने के लिए चप्पलों से पिटाई कर दी। उसने बच्चे को बल्ली से रस्सी के सहारे बांध दिया और कई घंटे चप्पल से पीटता रहा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बच्चे को खोजते हुए वहां पहुंचे पिता ने गुहार लगाई, लेकिन नर्सरी मालिक सजा देने की जिद पर था। आखिरकार वहां पुलिस बुलानी पड़ी, तब जाकर बच्चे को मुक्त कराया गया। नर्सरी मालिक और उसके बेटे के खिलाफ कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैंट के कांधरपुर में रहने वाले पिंटू शर्मा के मुताबिक, उसका आठ साल का बेटा आदर्श घर के बाहर खेल रहा था। करीब 11 बजे वह अचानक गायब हो गया। कुछ देर बाद जब आदर्श नहीं दिखा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। शाम 5 बजे किसी ने बताया कि उमरसिया में नर्सरी मालिक ने बच्चे को बल्ली से बांध दिया है और पिटाई कर रहा है। पिंटू के अनुसार, जब वह उमरसिया में पुष्पांजलि रोज नर्सरी पहुंचा तो देखा कि उसका बेटा आदर्श बल्ली से बंधा है।

नर्सरी मालिक सजा देने की जिद पर था

पिंटू ने बताया कि नर्सरी मालिक रोहित टंडन उसके बेटे को चप्पल से पीट रहा था। उसकी काफी देर से पिटाई कर रहा था। उसने बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई तो नर्सरी मालिक उस पर भी भड़क गया। उसने आरोप लगाया कि आदर्श ने उसकी नर्सरी से गुलाब का फूल तोड़ा है। उसने खुद फूल तोड़ते उसे पकड़ा है और सजा देने के लिए हाथ-पैर बांध दिया है।

कैंट पुलिस ने बच्चे को छुड़ाया

काफी प्रयास के बाद भी नर्सरी मालिक ने जब आदर्श को नहीं छोड़ा तो पिंटू ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला ली। मौके पर जब कैंट पुलिस पहुंची तब जाकर नर्सरी मालिक बैकफुट पर आया और आदर्श को छोड़ा। कैंट थाने में पिंटू ने तहरीर देकर नर्सरी मालिक रोहित टंडन और उसके बेटे पर बच्चे को बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें