Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीNow the poor will not have trouble getting pension their pension will be made from family register

अब गरीबों को पेंशन मिलने में नहीं होगी परेशानी, परिवार रजिस्टर से बनेगी इनकी पेंशन 

गांव-गांव कैंप लगाकर जरूरतमंदों की पेंशन बनाने का दावा किया जाता है। जबकि एक भी गांव में सौ फीसदी पात्र व्यक्तियों को पेंशन का लाभ नहीं मिल सका। अधिकारियों के दौरे पर बुजुर्ग-विधवा और विकलांग की...

Dinesh Rathour प्रमुख संवाददाता, बरेलीTue, 10 Dec 2019 10:48 AM
share Share

गांव-गांव कैंप लगाकर जरूरतमंदों की पेंशन बनाने का दावा किया जाता है। जबकि एक भी गांव में सौ फीसदी पात्र व्यक्तियों को पेंशन का लाभ नहीं मिल सका। अधिकारियों के दौरे पर बुजुर्ग-विधवा और विकलांग की पेंशन की मांग को लेकर सामने आते हैं। बरेली प्रशासन ने पेंशन बनाने में हेराफेरी रोकने का फार्मूला तैयार कर लिया है। गांव-गांव परिवार रजस्टिर से पेंशनधारियों का मिलान किया जाएगा। परिवार रजस्टिर में दर्ज ऐसे बुजुर्ग-विधवा और विकलांग जिनको पेंशन नहीं मिल रही है उनके मौक पर आवेदन भरवाए जाएंगे। 

बरेली में सबसे अधिक शिकायत वृद्धावस्था पेंशन को लेकर सामने आईं हैं। चालू वत्तिीय वर्ष में अकेले समाज कल्याण विभाग ने 12 हजार से अधिक बुजुर्गों को पेंशन के लिए चह्निति कर लिया। जबकि अभी करीब 66 हजार बुजुर्गों को ही पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। पिछले महीने नोडल अधिकारी नवनीत सहगल के दौरे के दौरान भी पेंशन की लोगों की शिकायत की थी। बार-बार अभियान चलने के बाद जरूरतमंदों को पेंशन का लाभ न मिलने पर नोडल अधिकारी ने ऐतराज जताया था। सीडीओ ने अधिकारियों की लापरवाही रोकने का इंतजाम कर दिया। एक-एक ग्राम पंचायत में परिवार रजस्टिर का मिलान पेंशन के लाभार्थियों से किया जाएगा। परिवार रजस्टिर में से हकीकत सामने आ जाएगी। प्रत्येक गांव को पेंशन योजना से संतृप्त किया जाएगा। 1193 ग्राम पंचायतों का परिवार रजस्टिरों को समाज कल्याण विभाग ने शुरू कर दिया है। 

गांव की राजनीति खत्म होगी 

गांव में प्रधान पर अपने करीबी लोगों को पेंशन योजना का लाभ दिलवाने के आरोप लगते हैं। कई बार आरोप सही पाए गए हैं। परिवार रजस्टिर से मिलान करने पर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सकेगा। गांव में पेंशन को लेकर होने वाली राजनीति भी खत्म हो जाएगी।   

पेंशन योजना का एक-एक पात्र व्यक्ति लाभ देने के लिए परिवार रजस्टिर से लाभार्थियों का मिलान किया जाएगा। परिवार रजस्टिर से छूटे पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र भरवाकर पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। 
 सत्येंद्र कुमार, सीडीओ  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें