Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीNot a single one is ready to check on every sick in the house

हर घर में बीमार पर जांच को एक भी नहीं तैयार

भोजीपुरा ब्लाक के गांव करमपुर चौधरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को जांच के लिए पहुंची। मंदिर पास टीम जांच के लिए बैठी पर गांव का एक भी आदमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 19 May 2021 03:31 AM
share Share

बरेली। भोजीपुरा ब्लाक के गांव करमपुर चौधरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को जांच के लिए पहुंची। मंदिर पास टीम जांच के लिए बैठी पर गांव का एक भी आदमी जांच के लिए तैयार नहीं हुआ। काफी देर तक मुनादी और इंतजार के बाद कोई तैयार नहीं हुआ तो टीम यह कहते हुए चली गई कि जब लोग तैयार नहीं है तो उनके रुकने का क्या फायदा।

करमपुर चौधरी में पिछले पंद्रह दिनों में 25 से अधिक लोगों की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई थी। गांव में 30 से अधिक लोग बीमार हैं। गांव में बीमारी और मौतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार सुबह 10 बजे ही गांव पहुंच गई। गांव के मोइज्जिज लोग भी वहां पहुंचे। ग्राम प्रधान की ओर से गांव में कई बार मुनादी भी करवाई गई पर कोई भी ग्रामीण अपनी जांच कराने नहीं आया। कई लोग दरवाजों पर बैठे पर रहे जांच के लिए नहीं आए। टीम सुबह 10 से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक गांव में बैठी रही।

जांच टीम के सामने मुश्किल

स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को भोजीपुरा के पांच गांव और पीएचसी पर कुल 251 जांचें की। इसमें कुछ गांवों में काफी लोगों ने जांच कराई पर करमपुर चौधरी में एक भी जांच नहीं हुई। टीम का कहना था कि गांव में कई बार मुनादी कराई गई। लोगों को जागरुक किया गया पर कोई नहीं आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें