हर घर में बीमार पर जांच को एक भी नहीं तैयार
भोजीपुरा ब्लाक के गांव करमपुर चौधरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को जांच के लिए पहुंची। मंदिर पास टीम जांच के लिए बैठी पर गांव का एक भी आदमी...
बरेली। भोजीपुरा ब्लाक के गांव करमपुर चौधरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को जांच के लिए पहुंची। मंदिर पास टीम जांच के लिए बैठी पर गांव का एक भी आदमी जांच के लिए तैयार नहीं हुआ। काफी देर तक मुनादी और इंतजार के बाद कोई तैयार नहीं हुआ तो टीम यह कहते हुए चली गई कि जब लोग तैयार नहीं है तो उनके रुकने का क्या फायदा।
करमपुर चौधरी में पिछले पंद्रह दिनों में 25 से अधिक लोगों की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई थी। गांव में 30 से अधिक लोग बीमार हैं। गांव में बीमारी और मौतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार सुबह 10 बजे ही गांव पहुंच गई। गांव के मोइज्जिज लोग भी वहां पहुंचे। ग्राम प्रधान की ओर से गांव में कई बार मुनादी भी करवाई गई पर कोई भी ग्रामीण अपनी जांच कराने नहीं आया। कई लोग दरवाजों पर बैठे पर रहे जांच के लिए नहीं आए। टीम सुबह 10 से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक गांव में बैठी रही।
जांच टीम के सामने मुश्किल
स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को भोजीपुरा के पांच गांव और पीएचसी पर कुल 251 जांचें की। इसमें कुछ गांवों में काफी लोगों ने जांच कराई पर करमपुर चौधरी में एक भी जांच नहीं हुई। टीम का कहना था कि गांव में कई बार मुनादी कराई गई। लोगों को जागरुक किया गया पर कोई नहीं आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।