हिमगिरि एक्सप्रेस का रुड़की स्टेशन पर होगा ठहराव
Bareily News - उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन द्वारा हिमगिरि एक्सप्रेस का रुड़की स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा। 6 अप्रैल को जम्मूतवी से चलने वाली ट्रेन सुबह 7:38 बजे रुड़की पहुंचेगी और 07:40 बजे रवाना होगी। हावड़ा से आने...

उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन (12332/12331) (जम्मूतवी-हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस) का मंडल के रुड़की स्टेशन पर ठहराव करेगा। 6 अप्रैल को जम्मूतवी स्टेशन से चलने वाली 2332 (जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस) रुड़की स्टेशन पर सुबह 7:38 बजे पहुंचकर 07:40 बजे रवाना होगी। पांच अप्रैल को हावड़ा स्टेशन से चलने वाली 12331 (हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस) रुड़की स्टेशन पर सुबह 3:10 बजे पहुंचेगी। दो मिनट का ठहराव होगा।
काम की खबर
स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई
बरेली। उत्तर रेलवे ने 05577 सहरसा-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल एक से नौ अप्रैल तक सात फेरों का संचालन बढ़ाया है। 05578 आनंदविहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल का संचालन तीन से 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। 05447-05448- पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत स्पेशल 30 जून तक संचालित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।