Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीNortheast Railway Extends Special Train Service from Jodhpur to Gorakhpur Until November 29

जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल के संचालन की अवधि बढ़ी

पूर्वोत्तर रेलवे ने जोधपुर-गोरखपुर विशेष ट्रेन (04829-04830) का संचालन 29 नवंबर तक बढ़ा दिया है। जोधपुर से ट्रेन हर गुरुवार और गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। इस दौरान ट्रेन बरेली में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 12 Sep 2024 08:37 PM
share Share

पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को (04829-04830) जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर विशेष ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 29 नवंबर तक कर दिया है। (04829) जोधपुर-गोरखपुर विशेष ट्रेन तीन अक्तूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और (04830) गोरखपुर-जोधपुर विशेष गाड़ी चार अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। इस दौरान इसका ठहराव बरेली में भी होगा। --

(04829) जोधपुर-गोरखपुर विशेष ट्रेन तीन अक्तूबर से 28 नवंबर तक

जोधपुर से 16:15 बजे प्रस्थान कर मेड़ता रोड 17:40 बजे, डेगाना जं: 18:18 बजे, छोटी खाटू 18:45 बजे, डीडवाना 19:24 बजे, लाडनूं 20:00 बजे, सुजानगढ़ 20:13 बजे, रतनगढ़ 21:35 बजे, चुरु 22:25 बजे, सादुलपुर 23:45 बजे, दूसरे दिन लोहारु जं: 00:30 बजे, महेन्द्रगढ़ 01:07 बजे, रेवाड़ी 02:40 बजे, गुड़गांव 03:28 बजे, दिल्ली कैंट 03:45 बजे, दिल्ली 04:45 बजे, गाजियाबाद 05:50 बजे, मुरादाबाद 08:35 बजे, बरेली 10:15 बजे, लखनऊ 15:10 बजे, अयोध्या कैंट 16:30 बजे, अयोध्या धाम 17:15 बजे, मनकापुर 18:20 बजे, बस्ती 19:07 बजे, खलीलाबाद 19:31 बजे छूटकर गोरखपुर 20:50 बजे पहुंचेगी।

--

(04830) गोरखपुर-जोधपुर विशेष ट्रेन चार अक्तूबर से 29 नवंबर तक

गोरखपुर से 23:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन खलीलाबाद 00:06 बजे, बस्ती 00:34 बजे, मनकापुर 01:32 बजे, अयोध्या धाम 02:20 बजे, अयोध्या कैंट 02:45 बजे, लखनऊ 06:05 बजे, बरेली 09:33 बजे, मुरादाबाद 11:10 बजे, गाजियाबाद 13:17 बजे, दिल्ली 14:00 बजे, दिल्ली कैंट 14:32 बजे, गुरुग्राम 15:04 बजे, रेवाड़ी 16:35 बजे, महेंद्रगढ़ 17:18 बजे, लोहारु जं: 18:02 बजे, सादुलपुर 19:00 बजे, चुरु 20:00 बजे, रतनगढ़ 21:10 बजे, सुजानगढ़ 21:46 बजे, लाडनूं 21:59 बजे, डीडवाना 22:25 बजे, छोटी खाटू 22:53 बजे, डेगाना जं: 23:51 बजे तीसरे दिन मेड़ता रोड 01:20 बजे चलकर जोधपुर 04:00 बजे पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें