Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNorth Railway Hosts Safety and Shunting Fair at Bareilly Junction

मनोरंजन सदन में लगा जंक्शन पर रेल शंटिंग एंड सेफ्टी मेला

Bareily News - उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद रेल मंडल के निर्देश पर बरेली जंक्शन पर सेफ्टी एवं शंटिंग मेले का आयोजन किया। इस मेले में अधिकारियों ने रेल कर्मियों को संरक्षा से जुड़ी तकनीकी जानकारियां दीं, जिससे रेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 25 Sep 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on
मनोरंजन सदन में लगा जंक्शन पर रेल शंटिंग एंड सेफ्टी मेला

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल प्रबंधक के निर्देश पर बुधवार को बरेली जंक्शन पर सेफ्टी एवं शंटिंग मेले का आयोजन किया गया। इसमें एडीआरएम के नेतृत्व में विद्युत, ऑपरेटिंग और सिग्नल के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेल कर्मियों को तमाम संरक्षा से जुड़ी तकनीकी जानकारियां दीं। इससे रेल दुघर्टनाओं को कम किया जा सके। ट्रेन की शंटिंग करते में किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। मुरादाबाद रेल मंडल आफिस से एडीएम, प्रवर परिचालक प्रबंधक, प्रवर संरक्षा प्रबंधक, प्रवर विद्युत प्रबंधक, प्रवर सिग्नल प्रबंधक आदि अधिकारियों की टीम बुधवार को 11 बजे बरेली जंक्शन पहुंची। जिसमें यार्ड व स्टेशन पर निरीक्षण एवं सेफ्टी ऑडिट किया। स्टेशन मास्टर आफिस, पॉवर केबिन आदि ऑफिसों में रेल यार्ड में प्वाइंट आदि पर सेफ्टी आडिट करने के बाद मनोरंजन सदन में रेल कर्मियों के साथ सेफ्टी मेला लगाया गया। इसमें इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग, सिग्नल और विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। मुख्यालय से आए अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से जुड़ी तमाम तकनीकी जानकारियां दी गईं। सतर्कता को ध्यान रखते हुए काम करने को कहा गया। खासकर स्टेशन मास्टर आफिस, पॉवर केबिन और ट्रैक की मॉनीटरिंग करने वाले कर्मचारियों को तकनीकी ज्ञान की पाठशाला लगी। जिसमें कर्मचारियों से सवाल जवाब भी किए गए। कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक, डिप्टी एसएस, स्टेशन मास्टर, विद्युत इंजीनियर, सिग्नल इंजीनियर आदि सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें