Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNephew Arrested for Uncle s Murder Over Property Dispute

चाचा के हत्यारोपी को भेजा जेल, दुकान से तमंचा बरामद

Bareily News - कोतवाली पुलिस ने संपत्ति के लालच में चाचा की हत्या के आरोपी भतीजे रितिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चाचा दयाशंकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान रितिक की कहानी में कई inconsistencies...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 18 March 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
चाचा के हत्यारोपी को भेजा जेल, दुकान से तमंचा बरामद

संपत्ति के लालच में चाचा की हत्या करने के आरोपी भतीजे को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। उसकी निशानदेही पर दुकान में छिपाया गया हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हो गया। रविवार रात सिकलापुर निवासी 60 वर्षीय अविवाहित दयाशंकर की सोते समय घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन और बिजली की लाइन भी काट दी गई थी। इस मामले में उनके भतीजे रितिक ने नीरज, अमित, सचिन, वासू और अप्पू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप था कि रंजिश के चलते नीरज ने अपने साथियों के साथ उसके धोखे में चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि जांच के दौरान रितिक की कहानी में कई झोल मिले। परिवार वालों और उसकी बातों में भी मिलान नहीं हो रहा था। जब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई तो सामने आया कि वारदात वाली रात नीरज कई बार घर में आया-गया था। उसने बताया कि वारदात की सूचना भांजी ने दी है जबकि उसके मोबाइल में भांजी की कोई कॉल नहीं मिली। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बताया कि चाचा अविवाहित थे और अपने हिस्से की दुकान व मकान बेचना चाहते थे। साथ ही चाचा उसकी पत्नी पर गलत नीयत रखता था। इस वजह से उसने हत्या कर दी। सीओ पंकज श्रीवास्तव ने एक फुटेज में रितिक वारदात के बाद अपनीइदुकान में जाकर कुछ ही देर में बाहर निकलते दिखा। इस बारे में जब सख्ती से पूछताछ की गई तो वहां उसने तमंचा छिपाने की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त तमंचा, दो कारतूस, एक खोका और बिजली लाइन काटने के औजार बरामद कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें