एनसीसी कैडेट ने किया नाट्य मंचन
Bareily News - बरेली कॉलेज में एनसीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर कैडेट्स ने नाटक प्रस्तुत किया। कर्नल समीर सिंह बिष्ट ने एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डाला, जो कैडेट्स को राष्ट्रीय लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध नागरिक...
बरेली। एनसीसी की स्थापना दिवस के उपलक्ष में बरेली कॉलेज में कैडेट ने नाटक प्रस्तुत किया। कर्नल समीर सिंह बिष्ट ने कहा कि एनसीसी न केवल कैडेट्स को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है, बल्कि राष्ट्रीय लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्ध नागरिक भी तैयार करती है। लेफ्टिनेंट डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि 21वीं सदी में भारतीय युवा शक्ति को सकारात्मक परिणाम देने के लिए एनसीसी कैडेट्स को निर्देशित करती हैं। जीसीआई मोनिका शर्मा, उदय सिंह आदि को सम्मानित किया गया। मेजर इंदु मिश्रा, सूबेदार मेजर माही राम, ममता शर्मा, शिवानी, कंचन नीरजा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।