Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNational Old Age Pension Camp Held in Fatehganj West

वृद्धावस्था पेंशन शिविर में पहुंचे 155 लाभार्थी

Bareily News - फतेहगंज पश्चिमी में आयोजित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन कैंप में 155 लाभार्थियों ने भाग लिया। इसमें विधवाओं ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। 36 लाभार्थियों की पेंशन आधार प्रमाणीकरण न होने के कारण रुकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 25 Feb 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
वृद्धावस्था पेंशन शिविर में पहुंचे 155 लाभार्थी

फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। फतेहगंज पश्चिमी के ब्लाक सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन कैंप लगा। इसमें वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन के 155 लाभार्थी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। विधवाओं ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। कैंप का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह यादव व बीडीओ आनंद विजय यादव ने किया। कैंप मे वृद्धावस्था पेंशन के 78, विधवा पेंशन के 75 व दिव्यांग पेंशन के दो लाभार्थी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।

शिकायत करने पहुंची 11 लाभार्थियों के खाते में पेंशन राशि भेजी जा चुकी थी। 36 लाभार्थियों की पेंशन आधार प्रमाणीकरण न होने के कारण रूकी है। इन लाभार्थियों से आधार का प्रमाणीकरण कर बैंक में जाकर एनपीएसआई कराने को कहा। एनपीएसआई के बाद पेंशन राशि उनके एकाउंट में भेजी जायेगी। चार लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण एवं एनपीएसआई मैपिंग हो चुकी है। चार लाभार्थी की पेंशन जांच कराकर अनब्लाक कर दी। 75 विधवाओं ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। वरिष्ठ सहायक अनुज सक्सेना, किशुनवीर, अनिल कु‌मार एवं एडीओ आसिम अली मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें