नैनीताल रोड पर एक साल से अधर में लटका अंडरपास का निर्माण
Bareily News - उपसा से हाईवे पर खुदाई की अनुमति न मिलने के कारण नैनीताल रोड पर अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। रेलवे ने आठ महीने से तकनीकी खामियों को दूर करने की बात की है, लेकिन उपसा ने अनुमति नहीं दी।...
उपसा से हाईवे पर खुदाई करने की अनुमति न मिलने से नैनीताल रोड पर अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा नहीं सका। आठ महीने से तकनीकी खामियां दूर करने की बात कही जा रही है। रेलवे उपसा को एक सप्ताह तक टोल का होने वाले नुकसान की भरपाई देने को भी तैयार है। फिर भी उपसा हाईवे खुदाई को अनुमति नहीं दे रहा। इससे अंडरपास का काम बंद पड़ा है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्त नगर रेल मंडल ने 2023 में डीआरएम ऑफिस व कारखाना रेल क्रॉसिंग के बीच इंजीनियरिंग ऑफिस के पास अंडपास बनाने की नींव रखी गई। रेलवे ने तेजी से अपनी जमीन पर काम करा लिया। उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी (उपसा) के अधिकारियों ने भी मौखिक तौर पर इसके लिए हां कर दी। इसके बाद रेलवे ने तीन दिन ब्लॉक लेकर रेल पटरी के नीचे भी सीमेंटेड बॉक्स लगाकर अंडरपास बना दिया। जब हाईवे की खुदाई की बात आई तो उपसा ने पेंच फंसा दिया। जबकि एक-एक लेन की खुदाई करने का आश्वासन दिया गया, जिससे कॉलोनी के अंदर से होकर यातायात व्यवस्था भी सुचारू रहे। जब हाईवे खुदाई की तैयारी हुई तो उपसा के अधिकारी ने अनुमति रेलवे को नहीं दी। आठ महीने बीत चुके हैं, सिर्फ तकनीकी खामियां दूर करने की बात कही जा रही है। रेलवे 15 से 16 करोड़ रुपये फंसा चुका है। जबकि 23 करोड़ का प्रोजेक्ट है। बरेली से लखनऊ तक उपसा और रेलवे अधिकारियों की बैठक हुई। नतीजा कुछ नहीं निकला। जिला प्रशासन की टीम भी दो बार अंडरपास स्थल का निरीक्षण कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।