Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMuslim Leader Criticizes Ban on Community Participation in Mathura Fair

वृन्दावन में होली मेले में मुस्लिम समाज की दुकानें लगाने पर पाबंदी लगाने को मौलाना ने बताया गैर संवैधानिक

Bareily News - बरेली के मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने मथुरा के वृन्दावन में होली के मेले में मुस्लिम समाज पर पाबंदी को गैर संवैधानिक बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले हिंदू-मुस्लिम एकता को कमजोर करते हैं और कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 1 March 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
वृन्दावन में होली मेले में मुस्लिम समाज की दुकानें लगाने पर पाबंदी लगाने को मौलाना ने बताया गैर संवैधानिक

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने मथुरा के वृन्दावन में होली पर लगने वाले मेले में मुस्लिम समाज के आने ओर मेले में दुकानें लगाने पर पाबंदी लगाने को गैर संवैधानिक बताया है।

मौलाना ने कहा कि मुसलमानों पर महाकुंभ में अखाड़ा परिषद ने पाबंदी लगाई थी और अब वृन्दावन के मेले में इस तरह की घोषणा होने से देश में हिंदू मुस्लिम एकता पर सवालिया निशान है, इस तरह के फैसले देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करते हैं।

मौलाना ने कहा कि चंद फिरकापरस्त ताकतें इस तरह का ऐलान करके मुसलमानों के खिलाफ एक माहौल तैयार कर रहे हैं, उनको आर्थिक तौर पर कमजोर करने की साजिश रची जा रही है, मगर इस तरह सोच रखने वालों के हौसले पस्त होंगे और हिन्दू मुस्लमान मिलकर समाज में नफरत फैलाने देश को कमजोर करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलकर नाकाम किया जाएगा। भारत मिली जुली तहजीब और कल्चर का नाम है, दुनिया में भारत की पहचान इसी तौर पर है कि ये एक ऐसा देश है जहां पर सभी धर्मों के मानने वाले लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें