Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMuslim Girl Abduction Allegation Family Claims Love Trap in Baradari Area

20 दिन से लापता युवती का सुराग नहीं, एसएसपी से गुहार

Bareily News - बारादरी क्षेत्र में एक मुस्लिम युवती के परिजनों ने युवक पर भगवा लव ट्रैप का आरोप लगाया है। 1 अप्रैल को युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर भगा लिया। 20 दिन से युवती का कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन दरगाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 22 April 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
20 दिन से लापता युवती का सुराग नहीं, एसएसपी से गुहार

बारादरी क्षेत्र में एक मुस्लिम युवती के परिजनों ने भगवा लव ट्रैप का आरोप लगाते हुए युवक पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि एक अप्रैल को एक युवक उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया। 20 दिन से युवती का कोई सुराग नहीं लग सका है। परेशान परिजन न्याय की गुहार लगाने दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रजा ए मुस्तफा के पदाधिकारियों के पास पहुंचे। संगठन के मोईन खान ने मामले को लेकर थाना बारादरी की पुलिस से बातचीत की और इसके बाद एसएसपी कार्यालय पहुंचे। पुलिस पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अभी तक न तो युवती को पुलिस बरामद कर पाई और न भगाकर ले जाने वाले गिरफ्तार हुए हैं। पीड़ित परिवार ने आशंका जताई है कि युवती के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है। एसएसपी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में शाइबउद्दीन रजवी, इकरार अली रजवी, अदनान हसन रजवी, बिलाल, फराज खान, मुकीम रजा, अमान, ताहिर हुसैन समेत अन्य लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें