फरीदपुर के काली मंदिर में साधु की सिर कुचलकर हत्या
Bareily News - फरीदपुर के पचोमी गांव में काली मंदिर पर एक साधु की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। साधु एक दिन पहले मंदिर में रहने आए थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या की...
फरीदपुर। पचोमी गांव के काली मंदिर पर बदमाशों ने साधु की सिर कुचलकर हत्या कर दी। साधु एक दिन पहले मंदिर में रहने आए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। फरीदपुर के मिश्रित आबादी के पचोमी गांव की बीच बस्ती में काली मंदिर है। काली मंदिर पर गांव के लोग सेवा करते थे। ग्रामीणों ने बताया की मंगलवार को एक साधु मंदिर पर पहुंचे। उन्होंने काली मंदिर पर रहने की इच्छा व्यक्त की। सहमति के बाद साधु को गांव के लोगों ने रहने के लिए बिस्तर दे दिए। गुरुवार को सुबह गांव के लोग खेतों पर जा रहे थे। उन्होंने काली मंदिर परिसर में साधु का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। सिर कुचलकर साधु की हत्या की गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने साधु का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साधु की शिनाख्त कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।