बरेली पुलिस करेगी एमबीबीएस के छात्र की हत्या की जांच
Bareily News - शाहजहांपुर के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसे बरेली पुलिस को सौंपा है। छात्र के पिता ने...
शाहजहांपुर के बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र की मौत के मामले में दर्ज कराए गए हत्या के मुकदमे की जांच बरेली पुलिस करेगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने शाहजहांपुर से विवेचना ट्रांसफर होने के बाद क्राइम ब्रांच को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। गोरखपुर में थाना शाहपुर के राप्तीनगर मोहल्ले में रहने वाले अधिवक्ता अजय कुमार सिंह का बेटा 22 वर्षीय कुशाग्र प्रताप सिंह शाहजहांपुर में बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह मेडिकल कॉलेज कैंपस स्थित हॉस्टल में ग्राउंड फ्लोर के कमरा नंबर 14 में रहकर पढ़ाई कर रहा था। छह अक्तूबर की सुबह हॉस्टल के पीछे कुशाग्र प्रताप सिंह का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और फोरेंसिक टीम को बुलाकर भी जांच कराई गई। कॉलेज प्रशासन की ओर से कुशाग्र की मौत को हादसा बताया गया लेकिन उसके परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताई थी। घटना के अगले दिन इस मामले में शाहजहांपुर के थाना तिलहर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
वादी ने ट्रांसफर कराई विवेचना
इस मामले में शाहजहांपुर के तिलहर थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद छात्र के पिता अजय कुमार सिंह ने उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर किसी अन्य जनपद से विवेचना कराने की मांग की थी। इस पर विवेचना को बरेली पुलिस को सौंप दिया गया है। अब क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच करेगी।
एमबीबीएस छात्र की मौत के मामले में दर्ज कराए गए हत्या के मुकदमे की विवेचना बरेली पुलिस को सौंपी गई है। इसकी जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को दी गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- अनुराग आर्य, एसएसपी, बरेली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।