Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीMunicipal Team Continues Anti-Encroachment Drive Traffic Jam at Patel Chowk

अतिक्रमण से सड़क जाम, सामान जब्त करने पर नोकझोंक

नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखा, जिसके कारण पटेल चौक से नॉवेल्टी चौराहे तक यातायात जाम हो गया। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान टीम और अतिक्रमणकारियों के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 23 Nov 2024 02:35 AM
share Share

नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखा। अतिकमण की वजह से सुबह से ही पटेल चौक से नॉवेल्टी चौराहे मार्ग जाम हो गया। फुटपाथ पर चार पहिया वाहन खड़े थे तो कहीं कब्जा कर रखा था। टीम ने जैसे ही अभियान चलाया तो अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। सामान जब्त करते समय अतिक्रमणरी और नगर निगम टीम के बीच काफी नोकझोंक तक हुई। पुलिस और प्रवर्तन दल के लोगों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। दोपहर तीन बजे के बाद नगर निगम के राजस्व इंस्पेक्टर सच्चिदानंद सिंह, विवेक कुमार अपनी पूरी टीम के साथ पटेल चौक पहुंचे। वहां कोतवाली और पटेल चौकी पुलिस भी अभियान में जुट गई। सिविल लाइंस हनुमान मंदिर स्थित रोड पर अतिक्रमण का सामान जब्त करने की कार्रवाई शुरू की तो विरोध शुरू हो गया। चाऊमीन के ठेले, स्टॉल, काउंटर, खोखे हटाकर उन्हें नगर निगम ने जब्त कर लिए। इसको लेने के लिए टीम के साथ कहासुनी तक हो गई। पुलिस और प्रवर्तन दल ने विरोध करने वालों को वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद टीम नॉवेल्टी चौक पर पहुंची। यहां भी जाम की वजह अतिक्रमण ही था। टीम को देखते ही ठेले वाले और अतिक्रमण करने वाले काउंटर लेकर इधर उधर भागने लगे। ठीक चौराहे पर एक रेस्टोरेंट के बाहर काउंटर को नगर निगम ने जब्त किया। रेस्टोरेंट संचालक को चेतावनी दी है कि अगली बार फिर लगाया तो 27 को नगर निगम की बोर्ड बैठक में पुनरीक्षित बजट का एजेंडा रखा जाएगा। इससे पहले पार्षद पिछली हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।

टीम की भनक लगते ही महादेव सेतु के नीचे हटा अतिक्रमण

नगर निगम और पुलिस की टीम नॉवेल्टी पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी, तभी इसकी भनक महादेव सेतु के नीचे अतिक्रमणकारियों को मिली। टीम जब तक पहुंचती उन्होंने रोड से अतिक्रमण हटा लिया। टीम के जाने के बाद वहां फिर से पहले की तरह अतिक्रमण लग गया। कुतुबखाना और कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर टीम और अतिक्रमणारियों के बीच काफी कहासुनी तक हुई। राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस का सहयोग लेकर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें