गुटखा खाया तो लगा कर्मचारी को मारे थप्पड़, निर्माण कार्य रोके
सोमवार को नगर निगम के कार्यालय में एक कर्मचारी गुटखा खाकर आया, जिसे अधिकारी ने थप्पड़ मारकर और 500 रुपये जुर्माना लगाकर सजा दी। इससे कर्मचारियों में हंगामा हुआ और यूनियन के नेता मेयर और नगरायुक्त से...
नगर निगम के एक अधिकारी के कार्यालय में सोमवार को गुटखा खाकर जाना कर्मचारी को महंगा पड़ गया। अधिकारी ने पहले तो इस गलती की सजा मौके पर ही थप्पड़ जड़ कर दे दी। इसके बाद कर्मचारी पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। कर्मचारी को थप्पड़ मारने को लेकर कर्मियों ने हंगामा कर दिया। यूनियन के नेता मेयर और नगरायुक्त से मिलने पहुंच गए। निर्माण कार्य रोक कर विरोध जताया गया। दरअसल सरकारी दफ्तरों में गुटखा, तंबाकू व पान नहीं खाकर आने की हिदायत शासन ने दी थी। इन आदेशों का पालन कागजों में ही किया जाता रहा है। कुछ अधिकारी और कर्मी निर्देश को भूल गए। सोमवार को अधिशासी अभियंता अपने कार्यालय में बैठ विकास कार्यों की फाइल देख रहे थे। इसी बीच एक कर्मचारी अनिल गुटखा खाकर कार्यालय पहुंच गया। इंजीनियर ने कर्मचारी को रोका और जमकर फटकार लगाई। कर्मचारी का आरोप है कि इंजीनियर ने उसे थप्पड़ मार दिया। नगर निगम कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर मिशन पाल सिंह का कहना है कि कोई कर्मचारी गलती करता है तो उसे थप्पड़ मारा नहीं जाता है। इंजीनियर को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। इसे लेकर हमने मेयर, नगरायुक्त से लिखित में शिकायत की है। कर्मचारियों को हिदायत दी है कि सार्वजनिक या सरकारी कार्यालय में गुटखा, पान आदि का सेवन न करके जाए। मेयर डा.उमेश गौतम ने अधिशासी अभियंता व कर्मचारियों के साथ बातचीत करके मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन यूनियन से जुड़े कर्मचारी और सुपरवाइजर विरोध करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।