Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीMP Neeraj Maurya Demands Removal of Illegal Toll Plaza in Faridpur

सांसद ने फरीदपुर टोल प्लाजा हटाने की उठाई मांग

समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य ने फरीदपुर में बने टोल प्लाजा को हटाने की मांग की है। उन्होंने मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कहा कि यह टोल अवैध है, क्योंकि दो टोल के बीच की दूरी 60 किमी होनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 3 Oct 2024 08:42 PM
share Share

समाजवादी पार्टी से आंवला सांसद नीरज मौर्य ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को पत्र लिखकर फरीदपुर में बने टोल प्लाजा को हटवाने की मांग की है। नितिन गडकरी को पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि टोल प्लाजाकर्मी यहां फास्टैग और पास के नाम पर एनएचएआई के नियमों के विरुद्ध वसूली करते हैं। सांसद नीरज मौर्य ने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र में लिखा है कि बरेली-लखनऊ हाईवे पर फरीदपुर में बना टोल प्लाजा पूर्णतया अवैध है। एनएचएआई के नियमों के मुताबिक दो टोल प्लाजा के बीच में 60 किमी की दूरी होनी चाहिए, जबकि बरेली-दिल्ली हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा और बरेली-लखनऊ हाईवे पर फरीदपुर में बने टोल प्लाजा के बीच महज 42 किलोमीटर की दूरी है। ऐसे में लोगों को यहां दो बार टोल देना पड़ता है, जो नियमों के विरुद्ध है। सांसद का कहना है कि फरीदपुर टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। नियमानुसार टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों का 300 रुपये में और 10 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों का लगभग 150 रुपये में एक महीने का फास्ट टैग पास बनता है, लेकिन यहां सभी से 330 रुपये लिए जा रहे हैं। विरोध करने पर टोलकर्मी स्थानीय लोगों से मारपीट करते हैं। ऐसे में सांसद नीरज ने जनहित में बरेली-लखनऊ हाईवे पर बने फरीदपुर टोल प्लाजा को हटवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें